MCD Elections 2022: दिल्ली नगर निगम चुनावों में BJP 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी, आदेश गुप्ता का दावा

MCD Elections 2022: BJP दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, कि 'निगम चुनावों में बीजेपी और उनके उम्मीदवारों को भारी समर्थन मिल रहा है। हम 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।'

Written By :  aman
Update: 2022-12-01 15:17 GMT

 दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Social Media)

MCD Elections 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने कहा, कि 'निगम चुनावों में बीजेपी और उनके उम्मीदवारों को भारी समर्थन मिल रहा है। हमारी जनसभा, नुक्कड़ सभा और रोड शो सभी बहुत ही कामयाब रहे हैं। इससे इन चुनावों में हमें 200 से ज्यादा सीटें मिलने जा रही हैं। उन्होंने आगे कहा, कि हमने विभिन्न समाजों को लेकर पिछले 20 दिनों में 350 से ज्यादा सभाएं की हैं, जिसका बड़ा असर इन चुनावों में पड़ने जा रहा है।'

आदेश गुप्ता ने भी कहा कि, 'बीजेपी ने दिल्ली प्रदेश कार्यालय और दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न समाज को लेकर 350 से अधिक सभाएं की हैं। इसमें समाज के प्रमुख लोगों को बुलाकर उनसे उनकी समस्याएं और उनके निदान पर बड़े नेताओं ने बातचीत की है। बीजेपी ने वैश्य समाज, बैरवा समाज, उत्तरांचल समाज, केरल समाज, ओबीसी समाज और पंजाबी समाज जैसे सभी वर्गों को साथ लेकर सभाएं की है।'

आदेश गुप्ता- हम बेहतर परिणाम लाएंगे 

दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता के मुताबिक, 'हमने सभी समाज के नेताओं से लेकर उनके आम लोगों तक से बातचीत की है। उनके मुद्दे सुने हैं। मसलन, पंजाबी समाज की बड़ी मांग दिल्ली में एक पंजाबी कॉलेज यूनिवर्सिटी (Punjabi College University) बनाने की है, जिसको आज तक अनदेखा किया गया है। बैरवा समाज की मांग बाबा महर्षि बालीनाथ को लेकर है। जिस पर हम काम करेंगे।' उन्होंने ये भी कहा कि, 'समाज कार्यक्रम के संयोजक सतीश उपाध्याय और प्रदेश की टीम ने समाज कार्यक्रमों को लेकर काफी काम किया है। जिसके नतीजे चुनावों में बेहतर परिणाम लाएंगे।'

'बीजेपी 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी'

आदेश गुप्ता ने ये भी कहा कि, भाजपा इस बार अपने बेहतर कामों के जरिए निगम में फिर से सरकार बनाने जा रही है। हम आम लोगों के आर्शिवाद से दिल्ली में 200 सीटों से ज्यादा सीटों पर अपनी जीत दर्ज कराने जा रहे हैं। केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार से लोग आजिज आ चुके हैं, लिहाजा भाजपा के पक्ष में बड़ी संख्या में लोग वोट करने का मन बना चुके हैं।'

Tags:    

Similar News