बीएमडब्ल्यू ने 620डी ग्रां टूरिज्मो भारतीय बाजार में उतारा

जर्मनी की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी सेडान कार 620डी ग्रां टूरिज्मो का एक नया डीजल संस्करण भारतीय बाजार में उतारने की बुधवार को घोषणा की। कंपनी ने नयी कार की शो रूम कीमत 63.9 लाख रुपये तय की है।

Update:2019-04-10 16:47 IST

नयी दिल्ली: जर्मनी की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी सेडान कार 620डी ग्रां टूरिज्मो का एक नया डीजल संस्करण भारतीय बाजार में उतारने की बुधवार को घोषणा की। कंपनी ने नयी कार की शो रूम कीमत 63.9 लाख रुपये तय की है।

यह भी पढ़ें.....ये स्टारकिड्स रखते हैं इतनी महंगी और लग्जरी कार, कीमत आपको चौंका देगी

इस नयी कार का विनिर्माण कंपनी के चेन्नई स्थित संयंत्र में किया गया है।

यह भी पढ़ें.....जगुआर ने भारत में लॉन्च की लग्जरी कार XJ50, कीमत 1.11 करोड़, जानें खासियत

बीएमडब्ल्यू समूह के भारतीय मामलों के प्रमुख हंस-क्रिश्चियन बर्टेल्स ने बयान जारी कर कहा, 'बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज ग्रैन टूरिज्मों को बाजार में उतारने के साथ हमने भारत के लग्जरी कार बाजार में एक नयी श्रेणी विकसित की है।'

वाहन दो लीटर के चार सिलेंडर के डीजल इंजन से लैस है। इससे वाहन महज 7.9 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

(भाषा)

Tags:    

Similar News