सुनो...सुनो...सुनो...और भी सस्ते हुए BSNL के नाईट कॉल्स, 99 से घटकर 49 रूपए हुआ टैरिफ

अगर आप को भी बातों का शौक है तो ये खबर आपके लिए ही है। हम आपको बता दें कि BSNL कंपनी रिलायंस जिओ को कड़ी टक्कर देने की हर पारी खेल रही है। जी हां, BSNL ने अपने मंथली टेरिफ प्लान में भारी कटौती की है।

Update:2017-02-07 17:41 IST

नई दिल्ली: अगर आप को भी बातों का शौक है तो ये खबर आपके लिए ही है। हम आपको बता दें कि BSNL कंपनी रिलायंस जिओ को कड़ी टक्कर देने की हर पारी खेल रही है। जी हां, BSNL ने अपने मंथली टेरिफ प्लान में भारी कटौती की है। कंपनी ने रविवार और रात के दौरान किए जाने वाले अनलिमिटेड कॉल्स के मंथली टेरिफ को 99 रुपये से घटा कर 49 रुपये कर दिया है।बीएसएनएल ने एक रिलीज में कस्टमर्स को लुभाने के लिए ‘एक्सपीरियंस लैंडलाइन 49’ प्लान की पेशकश की।

क्या है एक्सपीरियंस लैंडलाइन 49?

-इस प्लान के तहत बीएसएनएल कस्टमर्स रविवार और रात में बेहिसाब कॉल्स कर सकते हैं।

-इन प्लान में कंस्टमर्स को पहले छह महीने 49 रुपये देना पड़ेगा।

-इसके बाद कस्टमर्स सर्किल के हिसाब से जनरल प्लान के लिए पे करेंगे।

इन्टरनेट पैक्स भी हुए सस्ते

-इससे पहले बीएसनल ने मोबाइल इंटरनेट के दरों में की भारी कटौती थी। अपनी 3G मोबाइल इंटरनेट दर में करीब तीन चौथाई कटौती की थी।

-इस कटौती के बाद एक GB डेटा सिर्फ 36 रुपये में मिल रही है।

-नए प्लान में चार गुना ज्यादा डेटा देने की पेशकश करेन का फैसला किया गया।

-इसके अनुसार 291 रुपये के प्लान में अब ग्राहक को 28 दिन की वैधता के साथ 8जीबी डेटा मिलेगा।

Similar News