होली पर बड़ा हादसा: खाई में गिरी बस, कई यात्रियों की मौत, लाशों की गिनती जारी
हिमाचल के भरमौर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर चेहली नामक स्थान पर चंडीगढ़ से चंबा आ रही एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि 34 लोग घायल हो गए हैं।
शिमला: हिमाचल के भरमौर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर चेहली नामक स्थान पर चंडीगढ़ से चंबा आ रही एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि 34 लोग घायल हो गए हैं।
घायलों को निजी वाहनों के जरिये मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस टीम, प्रशासनिक अमला, एंबुलेंस, अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 6:45 बजे पुलिस थाना सदर चंबा में सूचना मिली कि गांव चेहली के पास एचआरटीसी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है। सूचना मिलते ही पुलिस थाना सदर चंबा व पुलिस चौकी द्रडा की टीम मौका पर पहुंची। हादसे का शिकार हुई बस देहरादून से चंबा की तरफ आ रही थी।
अभी-अभी दर्दनाक हादसा: चीख-पुकार से मचा कोहराम, लाशों की गिनती जारी
हादसे में घायल यात्रियों को दमकल विभाग व स्थानीय लोगों की सहायता से मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार हादसे की वजह लापरवाही और तेज रफ्तार बताया जा रहा है।
पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीसी विवेक भाटिया, एसपी चंबा डॉ. मोनिका भी दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। वहीं, सदर विधायक पवन नैयर ने मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
मृतकों की पहचान योगेश कुमार(47) पुत्र कैलाश चंद निवासी बनगोटू डाकघर चंबा, पूजा कुमारी(28) पत्नी स्वर्गीय करण निवासी पकाटाला, राजीव कुमार(37) पुत्र खंखो राम निवासी सलेड़ी नाली डाकघर रठियार, मनी राम(33) उर्फ नीलम पुत्र सुखदेव निवासी बकल डाकघर राड़ी और दावत अली(30) पुत्र शेर मोहम्मद निवासी दड़वा डाकघर डियूर तहसील सलूणी के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें....बड़ा हादसा : यहां हॉस्पिटल की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत, एक घायल