उपचुनाव: देशभर के 4 लोकसभा और 10 विधान सीटों के लिए वोटिंग जारी

Update:2018-05-28 09:44 IST

नई दिल्ली: यूपी के कैराना सीट सहित देश में चार लोकसभा सीटों और 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सोमवार (28 मई) को मतदान जारी हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। बीजेपी और गठबंधन के लिए नाक का सवाल बने यूपी के कैराना के अलावा महाराष्ट्र में भंडारा-गोंदिया और पालघर तथा नगालैंड संसदीय सीट पर मतदान जारी है।

इसके अलावा कर्नाटक की दो विधानसभा सीटों आरआरनगर और जयानगर पर होने वाले चुनाव पर भी देश की नज़र है। मतदान के लिए पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी लोकसभा और विधानसभा सीटों के चुनाव के नतीजे 31 मई को घोषित किए जाएंगे।

महाराष्ट्र में सभी बड़े दलों ने झोंकी ताकत

महाराष्ट्र में सभी बड़े दलों यानि बीजेपी, कांग्रेस, शिव सेना और एनसीपी ने लोकसभा सीट पर उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी तरह यूपी का कैराना लोकसभा सीट भी प्रतिष्ठा का सवाल बना है। क्योंकि, इनके परिणाम भविष्य की राजनीति की दिशा और दशा तय करेगी।

इन सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी

दूसरी तरफ, विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र के पालस कडेगांव, यूपी के नूरपुर, बिहार के जोकीहाट, झारखंड के गोमिया और सिल्ली, केरल के चेंगानूर, मेघालय के आमपट्टी, पंजाब के शाहकोट, उत्तराखंड के थराली और पश्चिम बंगाल के महेशतला में वोटिंग जारी है।

Tags:    

Similar News