Modi Cabinet Decisions: 'अब हर ब्लॉक में बनेगा अनाज का गोदाम', मोदी कैबिनेट ने अन्न भंडारण योजना को दी मंजूरी

Modi Cabinet Decisions: सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट मीटिंग में लिए फैसले पर कहा, 'अभी तक कुल 1450 लाख टन भंडारण की क्षमता है। अब 700 लाख टन भंडारण की क्षमता सहकारिता क्षेत्र में शुरू होगी। साथ ही कई बड़े निर्णय लिए गए।

Update:2023-05-31 21:15 IST
अनुराग ठाकुर (Social Media)

Modi Cabinet Decisions: केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार (31 मई) को बैठक हुई। इस बैठक में सहकारी क्षेत्र में अनाज भंडारण (Grain Storage in Co-operative Sector) क्षमता बढ़ाने के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की योजना को मंजूरी दी गई। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, आज हुई कैबिनेट मीटिंग में सहकारिता क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना को मंजूरी दी गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 9 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर कैबिनेट के फैसलों पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने बताया, मोदी सरकार ने अन्न भंडारण योजना को मंजूरी दी। उन्होंने कहा, सहकारिता क्षेत्र में आज दुनिया की सबसे बड़ी खाद्य भंडारण योजना को मंजूरी दी गई है। ये योजना एक लाख करोड़ रुपये की लागत से लागू की जाएगी। इस योजना के तहत प्रत्येक प्रखंड में 2000 टन क्षमता का गोदाम बनाया जायेगा। इसके लिए एक अंतर-मंत्रालयी समिति का गठन किया जाएगा।

दुनिया की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, 'देश में अभी तक कुल 1450 लाख टन अन्न भंडारण की क्षमता है। अब 700 लाख टन भंडारण की क्षमता सहकारिता क्षेत्र में शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा, हम लगभग 1 लाख करोड़ रुपए की लागत से दुनिया की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना शुरू करेंगे।'

भारत विश्व के सबसे बड़े अनाज उत्पादकों में

केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा, 'भारत विश्व में अनाज के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है। इंटरनेशनल लेवल पर सभी बड़े उत्पादक देशों जैसे चीन (China), अमेरिका (U), ब्राजील (Brazil), रूस (Russia), अर्जेंटीना (Argentina) आदि के पास अपने वार्षिक उत्पादन से अधिक की भंडारण क्षमता उपलब्ध है। मगर, भारत में अन्न भंडारण की क्षमता, वार्षिक उत्पादन का केवल 47 फीसदी ही है। परिणामस्वरूप, अनाज की बर्बादी होती है। ऐसे में किसानों को डिस्ट्रेस सेल करनी पड़ती है।'

लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था को आगे की कतार में खड़ा किया

केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया, 'केंद्र सरकार के 9 साल पूरा करने पर कैबिनेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी गई। देशवासियों का धन्यवाद भी किया गया। उन्होंने बताया, सरकार की सफलता की लंबी फेहरिस्त है। 9 साल में पहले लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था थी, जिसे आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है।'

Tags:    

Similar News