The Crown A Congress Original Series: बीजेपी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, पूछा- क्या राहुल से ताज छीन पाएंगी प्रियंका?

Indian Politics: बीजेपी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट किया है। जिसमें पूछा है कि, क्या प्रियंका वाड्रा, राहुल गांधी को मात देकर ताज छीन पाएंगी? ;

Update:2023-09-06 21:03 IST

The Crown A Congress Original Series : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से बुधवार (06 सितंबर) को एक पोस्टर ट्वीट किया गया। इस पोस्ट में बीजेपी ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है। भाजपा ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल X से पोस्ट के जरिए कांग्रेस से सवाल किया है कि, 'क्या प्रियंका वाड्रा (Priyanka Vadra), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मात देकर ताज छीन सकती हैं? इस पोस्टर में कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को दिखाया गया है। जिसमें सोनिया के सिर पर ताज (क्राउन) है। इस पोस्टर का शीर्षक है, 'द क्राउन, अ कांग्रेस ओरिजिनल सीरीज'।

बीजेपी के इस पोस्ट को एक तरफ जहां गांधी परिवार पर खुला प्रहार माना जा रहा है, वहीं 2024 लोकसभा चुनाव के आगाज के तौर पर भी देखा जा रहा है। भाजपा खुलकर कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साध रही है। हालिया, पोस्ट में देश के सबसे पुराने और बड़े राजनीतिक परिवार के तीनों चेहरों को एक समेटा है।

Tags:    

Similar News