CBSE Exam 2021: 10वीं के इस पेपर में होगी कटौती! जानें बोर्ड का जवाब
आपको बता दें कि सीबीएसई (CBSE) बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 4 मई 2021 से शुरू होगी। 10वीं की बोर्ड परीक्षा 4 मई से 7 जून 2021 तक चलेगीं, जबकि 12वीं की 10 जून तक होगी।
नई दिल्ली: क्या आपके पास भी कुछ ऐसी खबर आई है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं कक्षा परीक्षा के सामाजिक विज्ञान (Social science) पेपर के सिलेबस में कटौती करेगी? यदि हां, तो निश्चित हो जाइए क्यों बोर्ड ने इस खबर को फर्जी बताकर खारिज किया है।
बोर्ड ने दी सूचना
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सिलेबस में कटौती के खबर को खारिज करते हुए कहा है, “10वीं के सामाजिक विज्ञान विषय से कई चैप्टर हटाने की बात गलत है। इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है।” बता दें कि 10 वीं का यह पेपर 27 मई को होगी।
बोर्ड ने पहले दी थी जानकारी
बता दें कि सीबीएसई (CBSE) बोर्ड ने कुछ महीने पहले कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के सिलेबस में 30 प्रतिशत तक कटौती किया था। उस जानकारी के बाद बोर्ड ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया, जिसमें सिलेबस में कटौती करने की बात कही गई हो।
ये भी पढ़ें... रेलवे का जादूः दोगुना हो गया किराया, न ट्रेनों का स्टॉपेज घटा- ना टाइम
कब से शुरू हो रही है बोर्ड परीक्षा
आपको बता दें कि सीबीएसई (CBSE) बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 4 मई 2021 से शुरू होगी। 10वीं की बोर्ड परीक्षा 4 मई से 7 जून 2021 तक चलेगीं, जबकि 12वीं की 10 जून तक होगी। इस दौरान 10वीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान (Social science) का पेपर 27 मई को होगा।
दो पाली में होगी परीक्षा
जानकारी के लिए बता दें कि सीबीएसई (CBSE) बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 4 मई 2021 से शुरू हो रही है। यह परीक्षाएं दो पाली में होगी। पहली पारी की परीक्षा सुबह साढ़े 10 से दोपहर के 1:30 बजे तक चलेगी, जबकि दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 02:30 बजे से शाम के 05:30 बजे तक चलेगी।
ये भी पढ़ें... Newstrack: एक क्लिक में पढ़ें आज सुबह 10 बजे की देश और दुनिया की बड़ी खबरें
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।