7 मई को 80 शहरों में होगी NEET, इसी के जरिए मेडिकल कॉलेजों में मिलेगा एडमिशन

Update: 2017-01-31 14:29 GMT

नई दिल्ली: मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) 7 मई को नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट (NEET) कराएगा। देश के सभी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए 80 शहरों में NEET कराई जाएगी। गौरतलब है कि 2017-18 में मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए NEET आठ भाषाओं में होगी।

-गौरतलब है कि सीबीएसई हिंदी, अंग्रेजी, असमी, बांग्ला, गुजराती, मराठी, तमिल और तेलुगु में NEET कराएगा।

-इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि NEET उत्तीर्ण करने वाले स्टूडेंट्स रिजर्वेशन के योग्य होंगे।

-चाहे उनकी परीक्षा का माध्यम कोई भी क्यों न हो।

-स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने पिछले साल मई में राज्यों में NEET लागू करने के लिए राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और स्वास्थ्य सचिव के साथ बैठक की थी।

-बता दें कि ऑल इंडिया प्री मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट (AIPMT) की जगह NEET शुरू की गई है।

Similar News