Ajay Kumar Bhalla Tenure: केंद्र सरकार का फैसला, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला का कार्यकाल 1 वर्ष बढ़ा

Ajay Kumar Bhalla Tenure: केंद्र सरकार ने केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला का कार्यकाल एक वर्ष बढ़ाकर 22 अगस्त, 2023 कर दिया है।;

Written By :  Ramkrishna Vajpei
Update:2022-08-19 20:25 IST

Ajay Kumar Bhalla Tenure। (Social Media)

Ajay Kumar Bhalla Tenure: केंद्र सरकार (Central Government) ने केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला (Union Home Secretary Ajay Kumar Bhalla) का कार्यकाल एक वर्ष बढ़ाकर 22 अगस्त, 2023 कर दिया है। कार्मिक मंत्रालय (Ministry of Personnel) के आदेश के अनुसार यह आदेश जारी किया गया। असम-मेघालय कैडर के 1984-बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी, भल्ला को अगस्त 2019 में गृह सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भल्ला को गृह सचिव, गृह मंत्रालय के रूप में 22 अगस्त, 2022 से आगे एक वर्ष की अवधि के लिए, यानी 22 अगस्त, 2023 तक सेवा में विस्तार को मंजूरी दी है।

केंद्रीय गृह सचिव करियर

केंद्रीय गृह सचिव के रूप में पदभार ग्रहण करने से पहले, भल्ला गृह मंत्रालय में विशेष कर्तव्य (ओएसडी) पर एक अधिकारी थे। उन्होंने जून 2017 से जुलाई 2019 तक बिजली मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्य किया। भल्ला, जो दिल्ली विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान में एमएससी और क्वींसलैंड, ब्रिस्बेन विश्वविद्यालय से एमबीए हैं, ने राज्यों और केंद्र सरकारों के विभिन्न विभागों में भी काम किया है। वह 29 नवंबर 2016 से 30 जून 2017 तक निदेशक, आईआईएफटी के अतिरिक्त प्रभार के साथ अक्टूबर 2016 से विदेश व्यापार के महानिदेशक थे।


डीजीएफटी में शामिल होने से पहले, भल्ला ने 13 अप्रैल 2015 से वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव के रूप में काम किया है। उन्होंने 4 अगस्त 2015 से डंपिंग महानिदेशालय के नामित प्राधिकारी के रूप में भी कार्य किया था। इस असाइनमेंट से पहले, भल्ला ने 1 जुलाई 2010 से कोयला मंत्रालय में संयुक्त सचिव और 8 जनवरी 2015 से 12 अप्रैल 2015 तक कोयला मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में काम किया था। इस असाइनमेंट में, उन्होंने कोयला ब्लॉकों के आवंटन और आवंटन को देखा था। .

भल्ला ने मई 2002 से मार्च 2005 तक शिपिंग विभाग में निदेशक (बंदरगाह) के रूप में काम किया है। वहां उन्होंने देश के सभी प्रमुख बंदरगाहों के बंदरगाह संचालन और मानव संसाधन विकास मामलों को देखा। उन्होंने असम और मेघालय में कैडर में विभिन्न कार्यों को भी संभाला है।

Tags:    

Similar News