Chhath Puja पड़ेगा महंगा: अब आपकी जेब से खर्च होगा ज़्यादा, क्या अभी भी जा रहे घर

छठ पूजा के दौरान फ्लाइट्स के किराए में करीब तीन गुना इजाफा कर दिया गया है। वहीं रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

Update:2020-11-18 11:14 IST
छठ पूजा के दौरान बढ़ाया गया फ्लाइट का किराया

नई दिल्ली: कोरोना के बीच छठ पूजा (Chhath pooja 2020) की धूम देखने को मिल रही है। हर साल लोग इस त्योहार में अपने-अपने घरों की वापसी करते हैं। इस दौरान ट्रेन से लेकर फ्लाइट्स तक के टिकट की खूब बुकिंग्स होती हैं। लेकिन इस साल छठ के पर्व पर अपने घर जाने के लिए मंहगा किराया चुकाना होगा। यात्रियों को फ्लाइट की टिकट लेने पर तगड़ा झटका लग सकता है।

फ्लाइट के किराए में हुआ तीन गुना इजाफा

दरअसल, हर साल की तरह इस बार भी फ्लाइट के किराए (Flight Fare) में इजाफा कर दिया गया है। फिलहाल फ्लाइट के किराए में करीब तीन गुना इजाफा देखा जा रहा है। बता दें कि सभी जगह यही स्थिति देखने को मिल रही है। फिर चाहे आप कहीं से भी फ्लाइट ले रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि आपको किन शहरों के लिए कितना किराया देना होगा।

यह भी पढ़ें: दहल उठी मम्मियाँ: 80 बच्चों की जान पर आई आफत, सदमे में दर्जनों परिवार

(फोटो- सोशल मीडिया)

किन शहरों में कितना बढ़ा किराया

फिलहाल आपको दिल्ली से पटना जाने के लिए करीब सात हजार रुपये फ्लाइट का किराया देना होगा, जबकि सामान्य दिनों में दिल्ली से पटना के लिए ढाई से तीन हजार रुपये देने होते थे। बता दें कि अलग-अलग एयरलाइन के हिसाब से किराया भी अलग-अलग तय किया गया है। वहीं पुणे का किराया बढ़ाकर आठ से दस हजार रुपये कर दिया गया है।

इसलिए लोग हवाई यात्रा को देते हुए तवज्जो

बेंगलुरु के किराए की बात की जाए तो यहां का किराया तो आसमान छू रहा है। कोलकाता का किराया बढ़कर तीन हजार से ज्यादा कर दिया गया है। बता दें कि फेस्टिव सीजन के दौरान अधिकतर सभी जगहों पर फ्लाइट का किराया बढ़ा दिया गया है। लेकिन बिहार के किराए में करीब तीन गुना इजाफा देखा जा रहा है। बताते चलें कि कई रूटों पर ट्रेनों का संचालन ना होने के चलते लोग बिहार आने के लिए हवाई यात्रा को तवज्जो देते हैं।

यह भी पढ़ें: उड़े 11 के चीथड़े: तत्काल बंद हुआ पूरा हाईवे, हादसे से कांप उठा गुजरात

रेलवे ने चलाईं स्पेशल ट्रेनें

वहीं अगर रेलवे की बात की जाए तो छठ के मौके पर भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से छठ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। छठ पूजा में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों को चलाया है। ये ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के रूटों से होकर गुजरेंगी, जहां पर धूमधाम से छठ पूजा को सेलिब्रेट किया जाता है। बता दें कि छठ 20 नवंबर को है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में जहरीली शराब से मौत: एक्शन में योगी सरकार, पुलिस कमिश्‍नर को हटाया

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Tags:    

Similar News