जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ जो छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री चलाने लगे ई-रिक्शा

छत्तीसगढ़ के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मंगलवार (11 जुलाई) को अपने आवास में आयोजित कार्यक्रम में शासन की ई-रिक्शा योजना के तहत 20 हितग्राहियों को ई-रिक्शा की चाबी सौंपी।

Update:2017-07-11 20:23 IST
जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ जो छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री चलाने लगे ई-रिक्शा

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मंगलवार (11 जुलाई) को अपने आवास में आयोजित कार्यक्रम में शासन की ई-रिक्शा योजना के तहत 20 हितग्राहियों को ई-रिक्शा की चाबी सौंपी।

इस दौरान कृषि मंत्री स्वयं ई-रिक्शा लेकर जिला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष राजीव अग्रवाल और उपस्थित आमजनों के साथ शंकर नगर क्षेत्र की सड़कों पर निकले। इस दौरान कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ई-रिक्शा भी चलाया।

यह भी पढ़ें ... रमन राज में कत्ल हुई इंसानियत! बेटी के शव को नहीं मिला एंबुलेंस, ठेले का सहारा

मंत्री अग्रवाल ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट सिटी योजना में हमारे रायपुर शहर को चुना है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि अपने शहर को बेहतर बनाए। इसके लिए शहर को धूल और धुएं से मुक्त करने का हम प्रयास कर रहे हैं। बैटरी चालित यह ई-रिक्शा पर्यावरण शुद्धता की दृष्टि से अच्छा है।"

उन्होंने शहर के ऑटो चालकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे भी ई-रिक्शा लेकर चलाएं, तो हम अपने शहर के वातावरण को काफी हद तक शुद्ध बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें ... CM योगी आदित्यनाथ बोले-विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण जरूरी

छत्तीसगढ़ शासन की ई-रिक्शा योजना राज्य के श्रम विभाग द्वारा संचालित है, जिसके तहत पंजीकृत श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने के मकसद से 30 प्रतिशत सब्सिडी में यह ई-रिक्शा प्रदान किया जा रहा है।

10 हजार रुपये डाउन पेमेंट पर एक लाख 30 हजार रुपये कीमत का यह ई-रिक्शा हितग्राही को दिया जा रहा है। इस योजना के तहत लोगों ने मंगलवार को ई रिक्शा प्राप्त किया।

 

 

Similar News