Maharashtra News: डिप्टी सीएम अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात
Maharashtra News: आज संसद भवन में डिप्टी सीएम अजित पवार और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में महायुति सरकार का लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है।
Maharashtra News: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में महायुति सरकार का गठन हुए एक आठ दिन पूरे हो चुके हैं। लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है जिसे लेकर आज संसद भवन में डिप्टी सीएम अजित पवार और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
तीनों नेताओं के बीच दिल्ली में लंबी और महत्वपूर्ण बातचीत हुई, जो महाराष्ट्र की सत्ताधारी राजनीति में एक नई हलचल का संकेत दे रही है। सूत्रों के अनुसार, एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) महायुति सरकार में अपने पुराने विभागों की फिर से वापसी की मांग कर रही है, खासकर वित्त मंत्रालय को लेकर। इससे पहले, बुधवार शाम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मंत्रिमंडल बंटवारे पर गहन मंथन किया। यह बैठक सत्ता के बंटवारे और गठबंधन की दिशा तय करने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यह बातचीत महाराष्ट्र की सरकार में आने वाले दिनों में संभावित बदलावों का संकेत हो सकती है, जो राज्य के राजनीतिक समीकरणों को नया आकार दे सकती है।
14 दिसंबर को होगा मंत्रिमंडल विस्तार
संसद भवन परिसर में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद अजित पवार ने कहा, महाराष्ट्र में महायुति सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार 14 दिसंबर को होगा।
14 दिसंबर को शपथ ले सकते हैं नए मंत्री
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होने वाला है और उसके पहले महाराष्ट्र में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह 14 दिसंबर को आयोजित किया जा सकता है। भाजपा कोटे से मुख्यमंत्री समेत 21 से 22 मंत्री हो सकते हैं जडकि शिंदे गुट और अजित पवार गुट से 10-10 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है।
महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इस बार 132 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि शिंदे गुट को 57 और एनसीपी के अजित पवार गुट को 41 सीटों पर जीत मिली है। सत्तारूढ़ महायुति में तीन दलों के शामिल होने के कारण नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण और मंत्रालयों के आवंटन में विलंब हो रहा है।