छत्तीसगढ़ में खुल रहे हैं स्कूल-कॉलेज, इन नियमों का पालन करना जरूरी

कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार सर्दी, खांसी, बुखार या कोरोना के अन्य लक्षण मिलने पर छात्रों को कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही कोरोना के लक्षण दिखने वाले शिक्षकों और अन्य स्टाफ को भी स्कूल नहीं बुलाया गया है।;

Update:2021-02-15 10:16 IST
छत्तीसगढ़ में आज से खुल रहे हैं स्कूल-कॉलेज, कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन

रायपुर: पिछले एक 11 महीनों से बंद छत्तीसगढ़ के स्कूलों में रौनक लौटने वाली है। आज से छत्तीसगढ़ मे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुल रहे हैं। हालांकि इसके लिए स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। इसके लिए विभाग की योजना तैयार हो चुकी है। कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार सर्दी, खांसी, बुखार या कोरोना के अन्य लक्षण मिलने पर छात्रों को कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही कोरोना के लक्षण दिखने वाले शिक्षकों और अन्य स्टाफ को भी स्कूल नहीं बुलाया गया है।

ये भी पढ़ें: LPG Gas Cylinder Price: महंगाई का झटका, 50 रुपये महंगा हुआ गैस सिलिंडर

मुख्य गेट पर होगी छात्रों की स्क्रीनिंग

स्कूल-कॉलेज के मुख्य गेट पर छात्रों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके अलावा कक्षाओं में हैंड सैनिटाइजेशन की भी व्यवस्था की गई है। इस दौरान छात्रों के अलावा शिक्षक सहित अन्य स्टाफ को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। बिना मास्क के किसी को भी स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होगा और स्कूल में साफ-सफाई का खास ध्यान रखना होगा। इसके अलावा बच्चों को भी सावधानियां बरतने के बारे जानकारी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: चमोली में जल प्रलय: 15 और शव बरामद, UP के 64 लोग लापता

आज से कॉलेज भी खुल रहे हैं

स्कूलों के अलावा छत्तीसगढ़ में आज से कॉलेज भी खुल रहे हैं। 11 महीने बाद पहली बार बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएचएससी, बीएड के छात्र कॉलेज में पढ़ने के लिए आएंगे। हालांकि अभी राज्य में पहली से 8वीं तक की स्कूलों को खोलने को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का पहला मामला 18 मार्च 2020 को सामने आया था। इसके साथ ही प्रदेश में स्कूलों को बंद कर अंतरराज्यीय सीमाओं को सील कर दिया गया था।

Tags:    

Similar News