Chhattisgarh Accident: ट्रक और एसयूवी की टक्कर से 6 लोगों की मौत, 7 घायल
Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है।;
Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना आज सुबह डोंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर चौरापावड़ के पास हुई। एक ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही एसयूवी को टक्कर मार दी, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य घायल हो गए। घायल लोगों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।
ट्रक चालक फरार
इस सड़क हादसे को लेकर तिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक जोशी ने कहा कि इस सड़क हादसे में जितने भी लोग घायल हैं उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल ट्रक चालक मौके से फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
पुलिस ने घटना पर क्या कहा
पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार गुंडरदेही क्षेत्र के निवासी थे। और यह घटना रविवार देर रात डौंडी थाना क्षेत्र में हुई थी। जहाँ परिवार एक समारोह में शामिल होकर लौट रहा था। अधिकारी ने बताया कि एसयूवी और ट्रक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। उस समय एसयूवी कार में सवार 13 लोगों में से छह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि मृतकों में चार महिलाएं शामिल थी। मृतकों की पहचान - सुमित्रा बाई कुंभकार (50), मनीषा कुंभकार (35), सगुन बाई कुंभकार (50) और इमला बाई (55), दुरपत प्रजापति (30) और एक नाबालिग लड़के जिग्नेश कुंभकार (7) के रूप में हुई है।