नक्सलियों का भयंकर तांडव: गाड़ियों को किया आग के हवाले, मौके पर हड़कंप

जिले के बतराली और छेरबेड़ा गांव के बीच प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का काम किया जा रहा है। बीती रात नक्सलियों का एक गुट वहां पहुंचा और निर्माण स्थल पर खड़े वाहनों में आग लगा दी।

Update:2021-03-25 22:09 IST
नक्सलियों का भयंकर तांडव: गाड़ियों को किया आग के हवाले, मौके पर हड़कंप

कोंडागांव: बड़ी खबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले कोंडागांव से सामने आ रही है, जहां पर नक्सलियों को सड़क निर्माण रास नहीं आया तो उन्होंने निर्माण कार्य में लगे 12 वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

इस बारे में जानकारी देते हुए बस्तर क्षेत्र के एसपी सुंदरराज पी ने गुरुवार को बताया कि जिले के धनोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुइमारी गांव के पास नक्सलियों द्वारा सड़क निर्माण कार्य में लगे 12 वाहनों में आग लगा दी गई है।

यह भी पढ़ें: भूकंप के झटकों से थर्राया लद्दाख, फिर सहम उठे लोग, तीव्रता रही इतनी

रोड रोलर्स और ट्रैक्टर समेत 12 वाहनों में लगाई आग

नक्सलियों ने रोड रोलर्स और ट्रैक्टर सहित लगभग 12 वाहनों में आग लगा दी। एसपी सुंदरराज पी के मुताबिक, जिले के बतराली और छेरबेड़ा गांव के बीच प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का काम किया जा रहा है। बीती रात नक्सलियों का एक गुट वहां पहुंचा और निर्माण स्थल पर खड़े वाहनों में आग लगा दी।

यह भी पढ़ें: कोरोना का विकराल रूप: इन राज्यों में बड़ी उछाल, दिल्ली में सामने आए इतने केस

मौके से फरार हुए नक्सली

वहीं, वाहनों में आग के हवाले करने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए। एसपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम को तुरंत मौके पर रवाना कर दिया गया। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में आए दिन नक्सलियों का तांडव देखने को मिलता है।

(फोटो- सोशल मीडिया)

कुछ दिन पहले भी देखने को मिला था नक्सलियों का तांडव

अभी कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा में कुछ नक्सलियों ने एक जेसीब आपरेटर और कुछ श्रमिकों पर हमला कर दिया था। नक्सलियों ने श्रमिकों से मारपीट की और जेसीबी को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों के हमले में दोनों आपरेटरों को गंभीर चोटें भी आई थीं। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें: वाहनों की नंबर प्लेट में छिपा है राज, क्या आप जानते हैं ये खास बात

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News