वायुसेना प्रमुख ने करगिल नायकों के सम्मान में ‘मिसिंग मैन’ की आकृति उकेरी
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ की अगुवाई में सोमवार को मिग-21 लड़ाकू विमान से ‘मिसिंग मैन’ की आकृति उकेरकर स्क्वाड्रन लीड अजय आहूजा और करगिल संघर्ष के शहीद नायकों को श्रद्धांजलि दी गयी।
वह यहां भिसियाना में वायु सेना केंद्र पर आयोजित फ्लाईपास्ट में शामिल हुए। उनके साथ वेस्टर्न एयर कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एओसी-इन-सी) एयर मार्शल आर नांबियार भी थे।
यह भी पढ़ें.....21 वें रमजान के जुलूस में सांड़ ने लोगों को पहुँचाया मेडिकल कॉलेज
वायुसेना ने एक बयान में कहा कि ‘मिसिंग मैन’ की रचना वायु सेना के शहीद अधिकारियों के सम्मान में आसमान में लड़ाकू विमानों से उकेरी जाती है। इसमें तीर की आकृति उकेरी जाती है।
वायु सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि वायु सेना प्रमुख ने करगिल में ‘ऑपरेशन सफेद सागर’ के दौरान शहीद हुए जवानों की बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान के सम्मान में ‘मिसिंग मैन’ की आकृति उकेरी।
यह भी पढ़ें.....चुनावों में ड्यूटी को बखूबी निभाने वाले 237 पुलिसकर्मियों को मिला प्रशस्ति पत्र
बाद में एक समारोह में उन्होंने युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण कर वायु सेना के उन जवानों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने सेवा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।
स्क्वाड्रन लीडर अजय आहूजा ने करगिल संघर्ष के दौरान जान गंवाई थी।
(भाषा)
बठिंडा (पंजाब): वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ की अगुवाई में सोमवार को मिग-21 लड़ाकू विमान से ‘मिसिंग मैन’ की आकृति उकेरकर स्क्वाड्रन लीड अजय आहूजा और करगिल संघर्ष के शहीद नायकों को श्रद्धांजलि दी गयी।