मसूद अजहर पर बोले चीनी राजदूत बोले, भरोसा कीजिये, मामला सुलझा लिया जाएगा

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद के चीफ मौलाना मसूद अजहर को वीटो के जरिए बचाने के बाद भारत में चीनी राजदूत लुओ झाओहुई ने होली समरोह के दौरान कहा, मेरा भरोसा कीजिये, मसूद अजहर का मामला जल्‍द ही सुलझा लिया जाएगा।;

Update:2019-03-17 16:23 IST

नई दिल्‍ली : आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद के चीफ मौलाना मसूद अजहर को वीटो के जरिए बचाने के बाद भारत में चीनी राजदूत लुओ झाओहुई ने होली समरोह के दौरान कहा, मेरा भरोसा कीजिये, मसूद अजहर का मामला जल्‍द ही सुलझा लिया जाएगा।

ये भी देखें :एक बार फिर हथियार उठाने को हैं तैयार, बस सरकार दे इजाजत: रिटायर्ड सैनिक

चीनी दूतावास में होली समारोह के दौरान झाओहुई ने कहा है, यह मामला सुलझा लिया जाएगा। चीन की तरफ से यह सिर्फ टेक्निकल होल्‍ड है। मतलब है कि इस मामले पर विचार और अध्‍ययन करने लिए समय लिया गया है। मेरा भरोसा कीजिये, यह मामला सुलझ जाएगा।

ये भी देखें : ऐसी भी क्या जल्दबाजी थी ‘हुजूर’, ओवर एज युवाओं को भी बना दिया सिपाही!

चीनी राजदूत ने कहा, 'मसूद अजहर के मुद्दे को हम पूर्णरूप से समझते हैं और इस पर भरोसा करते हैं। हम इस मामले पर भारत की चिंता समझते हैं। यह मामला सुलझा लिया जाएगा।

 

Tags:    

Similar News