Chirag Paswan: NDA को रोशन करेंगे 'चिराग', JP नड्डा और अमित शाह से मुलाकात के बाद लिया फैसला
Chirag Paswan News: दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने NDA में शामिल होने का फैसला किया।
Chirag Paswan News: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने सोमवार (17 जुलाई) को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की। शाह से 15 मिनट चली मुलाकात के बाद चिराग पासवान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात करने पहुंचे। जगत प्रकाश नड्डा से हुई मुलाकात के बाद चिराग ने NDA में शामिल होने का निर्णय लिया। चिराग के एनडीए में शामिल होने के बारे में ट्विटर पर जानकारी देते हुए जेपी नड्डा ने उनके फैसले का स्वागत किया।
Also Read
एनडीए का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को चिराग पासवान का नाम भी जुड़ गया। हालांकि, उनके NDA में शामिल होने का औपचारिक ऐलान होना ही बाकि था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चिराग के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की।
आज श्री @iChiragPaswan से भेंट कर बिहार की राजनीति पर व्यापक चर्चा हुई। pic.twitter.com/oB6LafVPkP
— Amit Shah (@AmitShah) July 17, 2023
जेपी नड्डा- NDA में आपका स्वागत है
अमित शाह से मुलाकात के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस भेंट की तस्वीर जेपी नड्डा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर की। उन्होंने लिखा, 'चिराग पासवान जी से दिल्ली में भेंट हुई। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली NDA गठबंधन में शामिल होने का निर्णय लिया है। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूँ।'
श्री @iChiragPaswan जी से दिल्ली में भेंट हुई। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में शामिल होने का निर्णय लिया है। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूँ। pic.twitter.com/vwU67B6w6H
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 17, 2023
चिराग ने रखी थी शर्तें
ख़बरों के अनुसार, NDA गठबंधन में शामिल होने से पहले चिराग पासवान ने बीजेपी के सामने कुछ खास शर्ते रखीं थी। इन शर्तों में 2024 लोकसभा चुनावों में लोजपा (रामविलास) को 6 सीटें और राज्य सभा की एक सीट के अलावा मोदी कैबिनेट (Modi cabinet) में जगह देना शामिल था।
नित्यानंद राय के टच में थे चिराग
दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के पहले चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री और बिहार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय (Nityanand Rai) दो बार चिराग पासवान से मिल चुके थे। आपको बता दें, चिराग पासवान दिवंगत राजनीतिज्ञ रामविलास पासवान के बेटे हैं।