चित्रकूट के विकास में कोई कमी नहीं होगी : सीएम शिवराज

Update:2017-11-12 20:25 IST

भोपाल : मध्यप्रदेश के सतना जिले की चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा को मिली हार स्वीकारते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, "चित्रकूट के विकास में कोई कमी नहीं होगी।" रविवार को दोपहर बाद चित्रकूट उपचुनाव के नतीजे आने के बाद शिवराज ने ट्वीट कर कहा, "चित्रकूट उपचुनाव में जनता के निर्णय को शिरोधार्य करता हूं। जनमत ही लोकतंत्र का असली आधार है। जनता के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता हूं। चित्रकूट के विकास में किसी तरह की कमी नहीं होगी। प्रदेश के कोने-कोने का विकास ही मेरा परम ध्येय है।"

ये भी देखें : #Chitrakoot जीत : हार किसकी शिवराज, मोदी या फिर नीतियों की

चित्रकूट में कांग्रेस विधायक प्रेम सिंह के निधन के बाद उपचुनाव हुआ। रविवार को मतों की गिनती के बाद आए नतीजे में कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी ने 14,133 वोट से जीत दर्ज की। उन्हें कुल 66,810 मत मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी शंकर दयाल त्रिपाठी को कुल 52,677 मत प्राप्त हुए।



Tags:    

Similar News