नोटबंदी: वकीलों का बर्ताव देख CJI हुए नाराज, बोले- कोर्ट रूम को मछली बाजार बना दिया
नोटबंदी के मामले पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया टीएस ठाकुर ने नाराजगी जाहिर की। जस्टिस ठाकुर ने कहा कि उन्होंने पिछले 23 सालों के करियर में कभी ऐसा माहौल नहीं देखा।
नई दिल्ली : नोटबंदी के मामले पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया टीएस ठाकुर ने नाराजगी जाहिर की। जस्टिस ठाकुर ने कहा कि उन्होंने पिछले 23 सालों के करियर में कभी ऐसा माहौल नहीं देखा। उन्होंने कहा कि गंभीर मामले पर वकीलों का आचरण वाकई चौंकाने वाला है। कोर्ट को मछली बाजार बना दिया है। गौरतलब है कि चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर का कार्यकाल जनवरी में पूरा होने वाला है। जस्टिस जेएस खेहर भारत के अगले चीफ जस्टिस होंगे। जस्टिस खेहर 4 जनवरी 2017 को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की शपथ लेंगे।
यह भी पढ़ें ... जस्टिस जेएस खेहर होंगे अगले CJI, टीएस ठाकुर की लेंगे जगह
और क्या बोले जस्टिस ठाकुर ?
-जस्टिस टीएस ठाकुर ने कहा कि मैं यहां से किस तरह की यादें लेकर जाऊंगा।
-दरअसल नोटबंदी के मामले की सुनवाई के दौरान वकीलों के बीच में बहस होने लगी, वो चिल्लाने लगे।
-इसी दौरान चीफ जस्टिस ने इस पर नाराजगी जाहिर की।
-जस्टिस ठाकुर ने कहा कि इस तरह के गंभीर मामले पर कोई इतना असंवेदनशील कैसे हो सकता है।
-उन्होंने कहा कि जूनियर वकील सुनवाई के दौरान एक-दूसरे पर चिल्ला रहे थे।
-सीनियर वकीलों को दबा देना चाह रहे थे।
-ऐसा लग रहा था कि कोर्ट नहीं, मछली बाजार हो।
-उन्होंने कहा कि यह बहस का तरीका नहीं है, जो कि वकीलों ने दिखाया।
-यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।