अभी-अभी CM गहलोत को झटका: करीबी कांग्रेस नेताओं के घर इनकम टैक्स का छापा
राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी नेताओं के घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की।;
जयपुर: राजस्थान में गहलोत सरकार में सियासी घमासान के बीच बड़ी खबर आ रही हैं। एक ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होना दमखम दिखाने के लिए विधायक दल की बैठक कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सीएम के करीबी कांग्रेस नेताओं के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है।
सियासी संकट के बीच कांग्रेस नेताओं के घर इनकम टैक्स रेड
राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी नेताओं के घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। जानकारी मिल रही है कि आयकर विभाग के 200 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिल्ली और राजस्थान के कई जगहों पर छापेमारी की है।
कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ और राजीव अरोड़ा के घर पर छापा
दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम ने कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ और राजीव अरोड़ा के प्रतिष्ठान और घर पर छापा मारा। ये दोनों कांग्रेस के बड़े नेता और सीएम गहलोत के खास माने जाते हैं। बता दें कि आयकर विभाग की टीम राजीव अरोड़ा के ठिकानों पर पहुंची, वे सीएम अशोक गहलोत के करीबी और ज्वैलरी फर्म के मालिक हैं। उनके घर और दफ्तरों पर छापेमारी चल रही है।
ये भी पढ़ेंः सचिन पायलट को तगड़ा झटका, दोस्त विधायकों ने किया CM गहलोत का समर्थन
छापेमारी की सूचना स्थानीय पुलिस को भी नहीं
ध्यान देने वाली बात ये हैं कि आयकर विभाग की इस कार्रवाई और कांग्रेस नेताओं के घर पर छापेमारी की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी नहीं दी गई थी। आयकर विभाग की टीम केंद्रीय रिजर्व पुलिस के साथ छापेमारी को अंजाम दे रही है। बता दें कि टीम ने राजधानी जयपुर के अलावा प्रदेश के कई अन्य शहरों में भी छापेमारी की कार्रवाई की है। कई व्यापारी समूह राडार पर हैं।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।