महाराष्ट्र: सियासी ड्रामे के बीच देवेंद्र फडणवीस ने चला ये बड़ा कार्ड
महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है। देवेंद्र फडणवीस ने प्रदेश के किसानों को बड़े पैकेज का ऐलान किया है। उन्होंने बारिश से प्रभावित किसानों के लिए 5380 रुपये को मंजूरी दी है।
मुंबई: महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है। देवेंद्र फडणवीस ने प्रदेश के किसानों को बड़े पैकेज का ऐलान किया है। उन्होंने बारिश से प्रभावित किसानों के लिए 5380 रुपये को मंजूरी दी है।
यह भी पढ़ें...डिप्टी CM बनने के 48 घंटे के बाद ‘पवार’ को घोटाले से जुड़े 9 केस में मिली क्लीन चिट
इससे पहले किसानों के मामले पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ बैठक की। बारिश से प्रभावित किसानों को अतिरिक्त सहायता और सहायता के लिए विभिन्न उपायों पर मुख्यमंत्री ने अजित पवार के साथ चर्चा की।
यह भी पढ़ें...CBI कोर्ट ने सुनाया फैसला, व्यापमं घोटाले में 30 आरोपियों को 7-7 साल की सजा
इससे पहले मध्य प्रदेश के किसानों को तोहफा मिला था। केंद्र की मोदी सरकार ने मध्य प्रदेश सरकार को 1000 करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन मध्य प्रदेश में हुई अतिवृष्टि से नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने केंद्र सरकार से 6621 करोड़ रुपये मांगे थे।