COAI के चेयरमैन ने सरकार से 5जी स्पेक्ट्रम उचित मूल्य पर देने का किया आग्रह
सीओएआई ने इसके साथ ही क्षेत्र को मजबूत और टिकाऊ बनाने के लिए शुल्कों और करों को निचले स्तर पर लाने की भी वकालत की है।
नई दिल्ली: मोबाइल उद्योग के संगठन सेल्युलर आपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (सीओएआई) ने आज एक बैठक में सरकार से दूरसंचार आपरेटरों को 5जी स्पेक्ट्रम उचित कीमत पर उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। बालेश शर्मा देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी हैं।
सीओएआई ने इसके साथ ही क्षेत्र को मजबूत और टिकाऊ बनाने के लिए शुल्कों और करों को निचले स्तर पर लाने की भी वकालत की है।
ये भी देखें : जानिए क्यों अयोध्या विवाद के पैनल से संतुष्ट नहीं साधु संत?
सीओएआई के नए चेयरमैन बालेश शर्मा ने यहां परिचर्चा सत्र में कहा, ‘‘सभी कंपनियों को 5जी स्पेक्ट्रम उचित कीमत पर उपलब्ध कराया जाना चाहिए, जिससे नेटवर्क क्षमता विस्तार पर अधिक निवेश किया जा सके।’’
ये भी देखें : मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को किया खूब टाईट
इससे पहले नए दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा था कि भारत में 5जी स्पेक्ट्रम और अन्य स्पेक्ट्रम की विशाल नीलामी अगले छह महीने में आयोजित की जाएगी। उन्होंने 5जी परीक्षण अगले 100 दिन में शुरू करने की मंशा जताई है। शर्मा का यह बयान मंत्री की टिप्पणी के बाद आया है।
(भाषा)