सर्दी का सितम: फरवरी में टूटेगा ठंड का कहर, आने वाले दिनों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार साल 2008 में पहली फरवरी को 4.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था। इसके बाद दो फरवरी को 2.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा था।;
नई दिल्ली : अभी शीतलहर का प्रकोप कम होता नजर नहीं आ रहा है। साइबेरिया से आ रही ठंडी हवाओं के साथ अब पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इस कारण फरवरी के पहले हफ्ते में बारिश होगी। इसके बाद मौसम एक बार फिर करवट लेगा। सर्दी के साथ ही गलन बढ़ेगी। जनवरी में रिकॉर्ड तोड़ने के बाद सर्दी ने फरवरी के पहले दिन ही पिछले 13 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
हालांकि, मौसमी परिस्थितियों में बदलाव की वजह से आगामी दिनों में दिन के तापमान में इजाफा होगा। वहीं, सुबह-शाम ठिठुरन भरा एहसास जारी रहेगा। आगामी दो-तीन दिनों के भीतर दिल्ली में बारिश की भी संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार साल 2008 में पहली फरवरी को 4.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था। इसके बाद दो फरवरी को 2.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा था।
यह पढ़ें....मस्तक रेखा के राज: बुध-शुक्र रेखा हो ऐसी तो जातक जाएगा विदेश, जानें और भी बात
सर्दी से राहत मिलेगी
बारिश के बाद हल्की ठंड का एहसास हो सकता है, लेकिन दिन में धूप खिलने की वजह से सर्दी से राहत मिलेगी। सोमवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन कम 5.3 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान सामान्य से चार अधिक 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, पिछले 24 घंटों में हवा में नमी का अधिकतम स्तर 100 फीसदी व न्यूनतम 38 फीसदी रहा। इस वजह से अलसुबह दिल्ली के विभिन्न इलाकों में औसत श्रेणी का कोहरा भी दर्ज किया गया। वहीं, दिल्ली का लोधी रोड इलाका 4.6 डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा। गौरतलब है कि इस बार सर्दी ने जनवरी ने पिछले 15 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा था। वहीं, शीतलहर भी पिछले 13 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।
बीते कई सालों के मौसम के आंकड़ें
2008-4.1, 2009-9.2, 2010-7.3 2011-8.1, 2012-6.8, 2013-7.6, 2014-11.1, 2015-6.7, 2016-9.4, 2017-9.4, 2018-11, 2019-11, 2020-5.7, 2021-5.3
दिल्ली की हवा सोमवार को भी बहुत खराब श्रेणी में बनी रही। वहीं, एनसीआर में शामिल गाजयिबाद की हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। अगले दो दिनों में भी दिल्ली वासियों को प्रदूषित हवा से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।पिछले 24 घंटों में प्रदूषण के लिए जिम्मेदार तत्व पीएम 10 का स्तर 335 व पीएम 2.5 का स्तर 181 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया।
यह पढ़ें....वर्दीवालों के ठुमकेः दरोगा की रिटायरमेंट पार्टी में पुलिसकर्मियों का डांस, वीडियो वायरल
दिल्ली एनसीआर के आंकड़े
दिल्ली- 352,फरीदाबाद-352, गाजियाबाद-412,ग्रेटर नोएडा-384, गुरुग्राम-271,नोएडा-369।
अभी यूपी में सर्दी का मौसम जल्द राहत नहीं देगा। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। यह दो फरवरी को जम्मू-कश्मीर में सक्रिय होगा। उसके कारण पूर्वी यूपी में मौसम का मिजाज बदलेगा। आगामी 5 व 6 फरवरी को पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ छीटें पड़ सकते हैं।