देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशनः राज्यों ने कहा हो गया, केंद्र ने किया इंकार

कोरोना ने देश और दुनिया की हालत खराब कर दी है। भारत में कोरोना के केस लगभग 11 लाख के करीब पहुंच गए हैं। पिछले चार दिन से रोजना 30 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं।

Update:2020-07-19 11:55 IST

नई दिल्ली: कोरोना ने देश और दुनिया की हालत खराब कर दी है। भारत में कोरोना के केस लगभग 11 लाख के करीब पहुंच गए हैं। पिछले चार दिन से रोजना 30 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं।

केरला और असम में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन और आईसीएमआर ने कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की इन खबरों को खारिज कर दिया है।

यह पढ़ें....असम बाढ़: PM मोदी ने की सीएम सोनोवाल से बात, 35 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

 

देश में कोरोना का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था। केंद्र सरकार का कहना है कि कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ जरूर रहे हैं लेकिन यह कम्युनिटी ट्रांसमिशन का संकेत नहीं है।

इन 2 राज्यों में मिले संकेत

केरल के सीएम पिनरई विजयन ने शुक्रवार को कम्युनिटी ट्रांसमिशन के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा कि अनंतपुरम जिले के तटीय क्षेत्रों में कम्युनिटी ट्रांसमिशन हुआ है । यहा तिरुअनंतपुरम राज्य का सर्वाधिक कोरोना प्रभावित जिला है।

असम सरकार ने कम्युनिटी ट्रांसमिशन की बात कही। गुवाहटी शहर में 8 हजार से ज्यादा लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं। असम राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने 5 जुलाई को कम्युनिटी ट्रांसमिशन के संकेत देते कहा था कि शहर में संपूर्ण लॉकडाउन लागू है, फिर भी हालात चिंताजनक हैं। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए और अधिक टेस्टिंग की जरूरत है।

 

यह पढ़ें....ऐसे बनेगा राम मंदिर: हुआ ये बड़ा ऐलान, तय तारीख से इतने दिन में होगा पूरा

"हमें केवल गुवाहटी में 3 लाख से ज्यादा टेस्ट करने हैं। ट्रैकिंग ही इस स्थिति से नियंत्रण पाने का एकमात्र समाधान है।" अब तक गुवाहटी में 1.10 लोग कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। शहर में 31 कोविड स्क्रीनिंग सेंटर हैं।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News