Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने बनाई चुनाव समिति, मल्लिकार्जुन खड़गे,सोनिया और राहुल गांधी समेत इन 16 नेताओं को जगह

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने चुनाव समिति का गठन किया है। समिति में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत 16 नेताओं को जगह मिली है।

Update:2023-09-04 20:01 IST
Congress Election Committee (Social Media)

Congress Election Committee: कांग्रेस पार्टी ने सोमवार (04 सितंबर) को चुनाव समिति का गठन किया। इस समिति में 16 नेताओं के नाम शामिल हैं। समिति में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत 16 नेताओं को जगह मिली है।

कांग्रेस चुनाव समिति में कौन-कौन?

कांग्रेस ने सोमवार को जिस चुनाव समिति की घोषणा की उसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के अलावा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), अम्बिका सोनी (Ambika Soni), अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary), सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid), मधुसूदन मिस्त्री (Madhusudan Mistry), एन. उत्तम कुमार रेड्डी (N. Uttam Kumar Reddy), टी एस सिंह देव (T.S. Singh Deo), के जे जियोग्रे (KJ Geogray), प्रीतम सिंह (Pritam Singh), मोहम्मद जावेद (Mohammad Javed), अमी याज्ञनिक (Ami Yagnik), पीएल पुनिया (PL Punia), ओंकार मरकाम (Omkar Markam) और के सी वेणुगोपाल (KC Venugopal) शामिल हैं।


मुंबई मीटिंग में अन्य दलों के साथ चुनाव लड़ने की बात

गौरतलब है कि, कांग्रेस विपक्षी गठबंधन INDIA का हिस्सा है। मुंबई में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक आयोजित इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) की बैठक में सभी दलों ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने का संकल्प लिया था।

कई चहेतों को जगह

बता दें, इस साल के आखिर में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। अगले साल लोकसभा चुनाव भी होने वाले हैं, उससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव समिति का गठन किया है। इसमें खड़गे और सोनिया-राहुल गांधी की टीम के कई चहेतों को जगह मिली है।

खड़गे के आवास पर विपक्षी दलों की बैठक कल

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने बताया कि, '18 से 22 सितंबर, 2023 तक संसद के विशेष सत्र (special session of parliament) से पहले पार्टी मंगलवार (05 सितंबर) शाम 5 बजे दिल्ली स्थित 10 जनपथ पर संसदीय रणनीति समूह (Parliamentary Strategy Group) की बैठक करेगी। जिसके बाद रात 8 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपने आवास पर समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे।

आगामी सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा

केसी वेणुगोपाल ने ये भी बताया कि, पार्टी नेता आगामी सत्र की रणनीति पर चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे 16 सितंबर को तेलंगाना के हैदराबाद में नवगठित कार्यसमिति की पहली बैठक बुलाएंगे। इसमें सभी सीडब्ल्यूसी सदस्य, पीसीसी अध्यक्ष, सीएलपी नेता और संसदीय दल के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।

Tags:    

Similar News