LAC पर डेढ़ किमी अंदर है चीनी सेनाः कांग्रेस के इस नेता का मोदी पर हमला
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। भारत चीन विवाद पर बोलते हुए चिदंबरम ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का...;
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। भारत चीन विवाद पर बोलते हुए चिदंबरम ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दावा है कि भारत की एक इंच जमीन पर भी किसी का कब्जा नहीं है, ये महज बयानबाजी है।
ये भी पढ़ें: छेड़ा तो छोड़ेंगे नहींः गंदी हरकत पर, भारत की चीन और पाक को चेतावनी
पी चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने भी आकलन किया है कि चीन की सेना अभी भी वास्तविक नियंत्रण रेखा के इस पार भारत की ओर लगभग 1.5 किलोमीटर अंदर घुसी हुई है।
ये भी पढ़ें: यूपी में संक्रमण रोकने की तैयारी तेज, CM ने किया चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम का गठन
1.5 कि.मी. अंदर तक मौजूद है चीनी सेना
कांग्रेस वरिष्ठ नेता ने मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार दावा करती रही कि हमारी जमीन पर किसी ने अतिक्रमण नहीं किया है, लेकिन ये महज बयानबाजी साबित हुई। चिदंबरम ने एक बाद एक कई सारे ट्वीट करते हुए कहा की भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने आकलन किया है कि चीनी सेना अभी भी LAC के पार भारतीय सीमा में 1.5 किलोमीटर अंदर तक घुसी हुई है।
ये भी पढ़ें: मोहसिन रजा का कांग्रेस पर हमला, कहा- फाउंडेशन के पैसे का देना होगा जवाब
मई में 5 किमी अंदर घुसी चीनी सेना
अपने ट्वीट में आगे कांग्रेस नेता व् पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि मई में चीनी सेना LAC को पार कर हमारी सीमा में पांच किलोमीटर अंदर आ गई थी। आगे कांग्रेस नेता ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार सच्चाई स्वीकार नहीं करती है तबतक पूर्व की यथास्थिति को हासिल करना मुश्किल होगा।
ये भी पढ़ें: चीन को लगेगा तगड़ा झटका, होगा भारी नुकसान, बड़ा फैसला लेने जा रही TikTok
दोस्तों देश-दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।