Rahul Gandhi: कर्नाटक में कोलार से शुरू होगा राष्ट्रव्यापी 'सत्यमेव जयते' आंदोलन, यहीं दिया था 'मोदी सरनेम' वाला बयान
Rahul Gandhi: कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने पार्टी की ओर से छेड़े जाने वाले राष्ट्रव्यापी 'सत्यमेव जयते' आंदोलन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की अयोग्यता का मुद्दा कर्नाटक के कोलार से जुड़ा हुआ है क्योंकि यहीं पर उन्होंने मोदी सरनेम वाला बयान दिया था।
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के बाद कांग्रेस की ओर से राष्ट्रव्यापी 'सत्यमेव जयते' आंदोलन शुरू करने की तैयारी है। राहुल गांधी 5 अप्रैल को इस आंदोलन की शुरुआत करेंगे। इस संबंध में खास बात यह है कि राहुल गांधी कर्नाटक के कोलार से इस आंदोलन की शुरुआत करेंगे।
2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कोलार में ही राहुल गांधी ने मोदी सरनेम वाला बयान दिया था। इस बयान को लेकर हाल में सूरत की कोर्ट की ओर से राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गई थी जिसके बाद उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी। कांग्रेस के इस फैसले से साफ हो गया है कि पार्टी इस मुद्दे को गरमाने की कोशिश में जुटी हुई है। कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश में जुट गई है।
इसलिए किया गया कोलार का चुनाव
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने पार्टी की ओर से छेड़े जाने वाले राष्ट्रव्यापी 'सत्यमेव जयते' आंदोलन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की अयोग्यता का मुद्दा कर्नाटक के कोलार से जुड़ा हुआ है क्योंकि यहीं पर उन्होंने मोदी सरनेम वाला बयान दिया था। बाद में इसी बयान को लेकर सजा सुनाए जाने के बाद उनकी सदस्यता छीन ली गई थी।
इसलिए कांग्रेस ने कोलार से ही 'सत्यमेव जयते' आंदोलन की शुरुआत करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि आंदोलन सिर्फ कर्नाटक में ही नहीं बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी चलाया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिवकुमार के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी मौजूद थे।
Also Read
राहुल को कर्नाटक कांग्रेस का अनुरोध मंजूर
कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने बताया कि हमने राहुल गांधी से कर्नाटक से आंदोलन की शुरुआत करने का अनुरोध किया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। राहुल गांधी की मंजूरी मिलने के बाद कर्नाटक में आंदोलन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि आंदोलन की शुरुआत के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि कोलार से निकली बदलाव की बयार देश के अन्य हिस्सों में भी पहुंचेगी।
कर्नाटक का कोलार इन दिनों खासी चर्चाओं में है। दरअसल राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान यही एक सभा में बयान दिया था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों होता है? उनके इस बयान को लेकर खासा विवाद पैदा हो गया था और बाद में गुजरात के भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने इस संबंध में मानहानि का चाहिए दाखिल किया था। अभी हाल में इसी मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गई है जिसके बाद लोकसभा सचिवालय की ओर से उनकी संसद सदस्यता चुने जाने का नोटिफिकेशन जारी किया गया था।
कांग्रेस राहुल का मुद्दा गरमाने की कोशिश में जुटी
सियासी जानकारों का मानना है कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान के बाद अब पार्टी इस मुद्दे को गरमाने की कोशिश में जुट गई है। कर्नाटक में इस बार भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस राहुल की संसद सदस्यता छीने जाने के मुद्दे पर सियासी लाभ पाने की कोशिश में जुट गई है। चुनाव आयोग की ओर से बुधवार को घोषित किए गए कार्यक्रम के मुताबिक कर्नाटक में 10 मई को मतदान होने वाला है जबकि 13 मई को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे।
सरकारी बंगले का मामला भी गरमाया
संसद सदस्यता रद्द किए जाने के बाद राहुल गांधी को नई दिल्ली स्थित सरकारी बंगला भी खाली करने का आदेश दिया गया है। इसके लिए कांग्रेस नेता को एक महीने का वक्त दिया गया है। कांग्रेस पार्टी की ओर से इसे भी सियासी मुद्दा बनाने की तैयारी है। राहुल गांधी ने आवास समिति से सरकारी बंगला खाली करने के लिए दिए गए समय को बढ़ाने के अनुरोध किया है। राहुल के अनुरोध पर आवास समिति की ओर से विचार किया जाएगा।
कांग्रेस का मेरा घर, आपका घर अभियान
राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का आदेश दिए जाने के बाद कांग्रेस नेताओं की ओर से सोशल मीडिया पर मेरा घर,आपका घर अभियान शुरू किया गया है। कांग्रेस के कई नेता और समर्थक सोशल मीडिया पर फोटो डालने के साथ लिख रहे हैं कि मेरा घर, राहुल का घर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि यदि राहुल गांधी मेरे घर रहने के लिए आते हैं तो मैं इसे अपना सौभाग्य समझूंगा।
पंजाब कांग्रेस के नेता अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भी लिखा है कि मेरे घर पर राहुल गांधी का स्वागत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने अपने घर पर पोस्टर लगाया है जिस पर लिखा हुआ है मेरा घर, राहुल जी का घर। अन्य प्रदेशों के नेता भी इस मुद्दे को गरमाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।