Rahul Gandhi: राहुल का बड़ा हमला! केंद्र सरकार में अडानी नंबर वन, उन्हीं में बसती है पीएम मोदी की आत्मा, एप्पल के अलर्ट पर भी सरकार को घेरा
Rahul Gandhi: दिल्ली में आज एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान राहुल गांधी ने विपक्ष के कई नेताओं को एप्पल की ओर से भेजे गए अलर्ट का मुद्दा भी उठाया और इसे लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अडानी के मुद्दे पर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की स्थिति यह है कि इस सरकार में अडानी नंबर वन और पीएम मोदी नंबर दो पर हैं। सच्चाई तो यह है कि पीएम मोदी की आत्मा अडानी में ही बसती है। दिल्ली में आज एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान राहुल गांधी ने विपक्ष के कई नेताओं को एप्पल की ओर से भेजे गए अलर्ट का मुद्दा भी उठाया और इसे लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
सरकार पर विपक्ष की जासूसी कराने का आरोप
संवाददाता सम्मेलन के दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर अडानी का मुद्दा उठाते हुए पीएम मोदी को घेरा। उन्होंने कहा कि हमने अडानी के मुद्दे पर सरकार को इस कदर घेर लिया है कि सरकार जासूसी कराने पर उतर गई है। मोदी सरकार के कार्यकाल में अडानी की ताकत काफी बढ़ गई है। हालत यह हो गई है कि केंद्र सरकार में अडानी नंबर वन पर और पीएम मोदी नंबर दो पर हैं। गृह मंत्री अमित शाह इन दोनों के बाद तीसरे नंबर पर आते हैं। पीएम मोदी की आत्मा अडानी में ही बसती है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार इतना घबरा गई है कि वह विपक्षी नेताओं की जासूसी कराने में जुट गई है। उन्होंने चुनौती भरे अंदाज में कहा कि मोदी सरकार की ओर से चाहे जितनी भी जासूसी करा ली जाए मगर हम किसी भी सूरत में पीछे हटने वाले नहीं है। राहुल ने कहा कि यदि सरकार को मेरे फोन की जरूरत हो तो वह बेशक मेरा फोन ले जा सकते हैं। उन्हें जितनी जासूसी करनी हो, वे कर लें।
एप्पल के अलर्ट वाला ई-मेल दिखाया
संवाददाता सम्मेलन के दौरान राहुल गांधी ने कई विपक्षी नेताओं को एप्पल की ओर से मिले चेतावनी वाले ई-मेल भी दिखाए। विपक्षी नेताओं को एप्पल की ओर से भेजे गए अलर्ट में कहा गया है कि राज्य प्रायोजित हमलावर उनके फोन के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एप्पल की ओर से विपक्ष के कई नेताओं को यह अलर्ट जारी किया गया है।
राहुल ने कहा कि यह अलर्ट मेरे ऑफिस में सबको मिला है। पवन खेड़ा, सुप्रिया और प्रियंका, इन सभी के साथ भी ऐसा ही हुआ है। उन्होंने कहा कि हम सरकार को बताना चाहते हैं कि सरकार चाहे कुछ भी कर ले मगर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि तोते को हमने अब ऐसे पकड़ा है कि वह बचकर नहीं निकल सकता। हम लड़ाई लड़ने वाले लोग हैं और लड़ाई लड़ने से कभी पीछे नहीं हटेंगे। चाहे तो सरकार हमारा भी फोन ले सकती है।
सीबीआई और ईडी पर भी अडानी का नियंत्रण
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सिर्फ सरकार बदलने से अडानी नहीं जाएंगे। अडानी को हटाने का मेरे पास आइडिया है। इसके बारे में समय आने पर बताऊंगा। राहुल ने कहा कि हम मोनोपोली के शिकार होते जा रहे हैं और यह हमें गुलामी की ओर ले जाएगा। इसलिए इससे बचाव के कदम उठाए जाने चाहिए।
कांग्रेस नेता ने कहा कि हम एकाधिकार के पूरी तरह खिलाफ हैं और इसी प्रवृत्ति के चलते पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है। अडानी ने अब सीबीआई और ईडी पर भी अपना नियंत्रण बना लिया है और इसलिए इसके खिलाफ लड़ाई लड़नी जरूरी है।