Caste Census: इस बार क्यों बदली-बदली नजर आ रही है कांग्रेस?
Caste Census: देश में जातिगत आधार पर जनगणना का मुद्दा काफी दिनों से उठता रहा है मगर कांग्रेस आजादी के पहले से लेकर यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल तक इस मांग का जबर्दस्त विरोध करती रही है। अब पार्टी ने जातीय जनगणना का सपोर्ट किया है।
Caste Census: आजादी के पहले से ही जातीय आधार पर जनगणना का विरोध करने वाली कांग्रेस ने अब पलटी मार ली है। भाजपा और मोदी सरकार की घेरेबंदी में जुटी कांग्रेस ने अब जातीय जनगणना का समर्थन करते हुए मोदी सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की है। कांग्रेस का यह कदम सियासी नजरिए से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के समय से ही कांग्रेस जातीय जनगणना का विरोध करती रही है। सुनें- अंशुमान तिवारी की पूरी रिपोर्ट...