कर्नाटक में निमार्णाधीन इमारत ढही, दो की मौत, कई घायल

कर्नाटक के कुमारेश्वर नगर में एक निर्माणाधीन इमारत एकाएक भरभरा का ढह गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही साथ कई लोग घायल भी हो गये हैं।;

Update:2019-03-20 09:48 IST

नई दिल्ली: कर्नाटक के कुमारेश्वर नगर में एक निर्माणाधीन इमारत एकाएक भरभरा का ढह गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही साथ कई लोग घायल भी हो गये हैं।

कर्नाटक के कुमारेश्वर शहर में लोग उस वक्त दहल गये, जब मंगलवार की शाम एक निर्माणाधीन बिल्डिंग अचानक ही जमींदोज हो गई। इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 37 लोगों को मलबे से रेस्क्यू कर निकाला जा चुका है। अभी भी इमारत के मलबे में कई लोगो के दबे होने की आशंका है।

ये भी पढ़ें...कर्नाटक: दो निर्दलीय विधायकों एच नागेश और आर शंकर ने सरकार से समर्थन लिया वापस

घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी है। चारों तरफ इमारत का मलबा नजर आ रहा है। मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिशें जारी है। पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में 2 लोगो की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। बेंगलुरू से लगभग 400 किलोमीटर दूर धारवाड़ में पुलिस निरीक्षक एल.के. तलवार ने बताया, कि इन लोगों ने बचाव दल को बताया कि शाम लगभग चार बजे हुए इस हादसे में कम से कम दो लोगों की जान जा चुकी है।

ये भी पढ़ें...कर्नाटक: पूर्व CM सिद्धारमैया ने की बीजेपी नेता एसएस कृष्णा से मुलाकात

इस मामले पर धारवाड़ की डिप्टी कमिश्नर का बयान सामने आया है। उन्होने कहा कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और बचाए गए लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर है। मलबे के अंदर दबे लोगो को ऑक्सीजन और पानी दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने जताई संवेदना

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने इस हादसे पर शोक जताया। राज्य के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, 'धारवाड़ में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। मैंने मुख्य सचिव को बचाव कार्यों की निगरानी करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सीएस को एक विशेष उड़ान द्वारा अतिरिक्त संसाधन और विशेषज्ञ बचाव दल को भेजने का भी निर्देश दिया है।'

जानकारी के अनुसार, अभी मलबे में और कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस ने कहा पूरी रफ्तार से बचाव अभियान चल रहा है। बचाव और राहत अभियान में एक ऐंबुलेंस और पांच दमकल की गाड़ियों को लगाया गया है।

ये भी पढ़ें...कर्नाटक: टल गया कुमारस्वामी सरकार पर छाया संकट! बागी विधायकों की घर वापसी

Tags:    

Similar News