कोरोना पॉजिटिव का आकड़ा 1 लाख के पार, फिर भी लापरवाही जारी
राजधानी लखनऊ में प्रवासी मजदूरों को लेकर आ रही ट्रेनों में सोशल डिस्टन्सिंग का जबरदस्त उलंघन हुआ। ये तस्वीरें आपको विचलित कर सकती हैं, ये नजारा है लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन का।;
लखनऊ : भारत में कोरोना पॉजिटिव लोगों का आकड़ा 1 लाख से ज्यादा हो गया है, लेकिन लोगों में किसी प्रकार की कोई जागरूकता दिखाई नहीं दे रही है। राजधानी लखनऊ में प्रवासी मजदूरों को लेकर आ रही ट्रेनों में सोशल डिस्टन्सिंग का जबरदस्त उलंघन हुआ। ये तस्वीरें आपको विचलित कर सकती हैं, ये नजारा है लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन का।
सोशल डिसटेंसिंग का नामों-निशान नहीं
देश में संक्रमण का खतरा और बढ़ता ही जा रहा है। लखनऊ के चारबाग रेलवे जंक्शन पर प्रवासी श्रमिकों की इस तरह भीड़ जानलेवा साबित हो सकती है। ये तस्वीरें हमारे कैमरामैन आशुतोष त्रिपाठी जी द्वरा ली गई हैं । जिसमें सोशल डिसटेंसिंग का तो कहीं नामों-निशान नहीं नजर आ रहा है। आखिर इसका जिम्मेदार कौन हैं?
1- सोशल डिसटेंसिंग का ख़याल रखिये जनाब!
ये भी देखें: अधीर चौधरी तो दहाड़े, पर कांग्रेस मिमिया गयी !
2- अब यहां तक पहुंच गए हैं तो घर भी पहुंच जायेंगे, लेकिन सुरक्षित पहुँचाना जरूरी है, आपके लिए भी और आपके घरवालों के लिए भी।
2- धक्कम-धुक्की आखिर क्यों।
ये भी देखें: ऑड-ईवन फिर से: अल्फाबेट के आधार पर खुलेंगी दुकानें, टाइमिंग भी होगी अलग
3- इंतज़ार करना इस वक्त की मांग, कोई जल्दबाजी नहीं।
4-खाते-पीते पहुँचिये अपने घर।
ये भी देखें: महिलाओं को आश्रम में बंदी बना करते थे ये गंदा काम, महंत समेत दो गिरफ्तार
5- जगह सबको मिलेगी ।
6- सिर्फ मास्क लगाने से कोई फायदा नहीं, जब तक दो गज की दूरी नहीं होगी।
8-सरकार को आपकी चिंता है तो आपकी भी जिम्मेदारी बनती है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।