सबकी आंखें हुईं नम: कोरोना के चलते टीआई ने तोड़ा दम, शोक में डूबा परिवार

मध्य प्रदेश पुलिस के जांबाज टीआई देवेंद्र कुमार चंद्रवंशी कोरोना की इस लड़ाई को हार गए। इन्होंने अपने साथियों को अपनी आखिरी सांस तक हौसला देते रहे, लेकिन खुद इस कोरोना की लड़ाई को मात नहीं दे सके।;

Update:2020-04-20 15:25 IST
सबकी आंखें हुईं नम: कोरोना के चलते टीआई ने तोड़ा दम, शोक में डूबा परिवार

इंदौर: मध्य प्रदेश पुलिस के जांबाज टीआई देवेंद्र कुमार चंद्रवंशी कोरोना की इस लड़ाई को हार गए। इन्होंने अपने साथियों को अपनी आखिरी सांस तक हौसला देते रहे, लेकिन खुद इस कोरोना की लड़ाई को मात नहीं दे सके। उनके निधन की खबर ने सभी की आंखों को नम कर दिया। उनके सहयोगी पुलिस अफसरों ने उनके अंतिम संस्कार में कोरोना वायरस प्रोटेक्टिव किट पहनकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जाबांज ऑफिसर के अंतिम संस्कार में सभी की आंखें नम हो गईं। टीआई देवेंद्र की मौत के बाद उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस आखिरी पल को कई साथियों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।

यह भी पढ़ें: गृह मंत्रालय का आदेश: इन शहरों में होगी सख्ती, लॉकडाउन का करें पालन

IPS अधिकारी रेणुका मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

वहीं उनके निधन पर IPS अधिकारी रेणुका मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह बेहद दुखदायी है। आज हमने अपना एक और बहादुर जवान खो दिया। उन्होंने COVID का पता चलने के बाद भी टेलीफोन के माध्यम से अपने थान को प्रेरित करना बंद नहीं किया। जब उन्हें बचाया नहीं जा सका तो उनके तीमारदारी में लगे मेडिकल स्टाफ भी रो पड़े। RIP देवेंद्र कुमार, SHO जूनी।



मार्च के अंत में बिगड़ने लगी तबीयत

बता दें कि इंदौर के बड़वाली चौकी इलाके में कुछ दिन पहले नागरिकता संसोधन कानून (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा था। इसी जगह पर TI देवेंद्र कुमार चंद्रवंशी की तैनाती थी। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्होंने पिछले महीने 24 मार्च को धरना खत्म करा दिया था। लेकिन इसके बाद TI की तबीयत खराब हो गई।

यह भी पढ़ें: घर-घर पहुंचा मोबाइल पेट्रोल-पंप: बड़े काम की चीज, हो रहा खूब इस्तेमाल

26 मार्च को हॉस्पिटल में कराए गए एडमिट

जिसके बाद उन्हें 26 मार्च को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जब उनकी तबीयत में कोई सुधार न हुआ तो उन्हें 30 मार्च को अरविंदो हॉस्पिटल लाया गया। यहां पता चला कि वो कोरोना से संक्रमित हैं। इसके बाद उनका नए सिरे से इलाज शुरु किया गया।

टेस्ट निगेटिव आने के बाद जागी उम्मीद, लेकिन...

लगातार इलाज चलने के बाद 13 और 15 अप्रैल को उनका फिर से टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इससे सभी को उम्मीद हुई कि अब TI देवेंद्र कुमार चंद्रवंशी की तबीयत में सुधार आ जाएगा। रविवार को उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करने की भी बात की जा रही थी, लेकिन आखिरकार कोरोना से जंग लड़ते-लड़ते टीआई देवेंद्र कुमार चंद्रवंशी आखिरकार जिंदगी की मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें: संतों की हत्या के खिलाफ नागाओं की फौज महाराष्ट्र करेगी कूच, सौ से ज्यादा गिरफ्तार

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News