Coronavirus in India: भारत में बीते दिन संक्रमित मामलों का आंकड़ा 10,000 पार, इन राज्यों में बढ़ रहे केस
Coronavirus in India: भारत में बीते दिन कुल आए संक्रमण के 12781 नए मामलों में से अकेले महाराष्ट्र राज्य से 4,004 मामले दर्ज हुए। कोरोना के कुल 12,781 नए मामले सामने आए हैं।;
Coronavirus Update News: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में देश के कई राज्यों से संक्रमित मामले संज्ञान में आ रहे हैं। पूरे भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 12,781 नए मामले सामने आए हैं तथा इसी दौरान कुल 18 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हो गई है।
भारत में बीते 24 घंटों के भीतर कोरोना संक्रमण के कुल 12,781 नए मामले सामने आने के चलते कुल सक्रिय संक्रमित मामलों की संख्या 76,700 पर पहुंच गई है। इस बीते 24 घंटों की अवधि में कुल 8 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु भी हुई है, जिसके चलते कोरोना से अबतक 5,24,873 मौतें दर्ज हुई हैं।
आपको बता दें कि कोरोना के चलते वर्तमान में भारत का रोजाना सकारात्मक दर बढ़कर 2.89 प्रतिशत तथा सप्ताहिक सकारात्मक दर बढ़कर 2.50 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
महाराष्ट्र से 4,004 मामले दर्ज
भारत में बीते दिन कुल आए संक्रमण के 12781 नए मामलों में से अकेले महाराष्ट्र राज्य से 4,004 मामले दर्ज हुए। महाराष्ट्र में बीते दिन प्राप्त कोरोना संक्रमण के 4000 से अधिक ने मामलों के चलते राज्य की स्थिति का आंकलन किया जा सकता है। महाराष्ट्र में संक्रमण की स्थित बेलगाम है, प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद राज्य में कोरोना तेजी से फैल रहा है।
इसके अलावा दिल्ली में बीते दिन संक्रमण के 1530 नए मामले सामने आए वहीं दिल्ली में सकारात्मकता दर 8 प्रतिशत से अधिक है, जो कि एक चिंता का विषय है।
तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले
दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामलों के अतिरिक्त कई अन्य राज्यों में केस दर्ज हैं, लेकिन प्रशासन की मानें तो वहां के हालात काबू हैं और कोरोना संक्रमण को लेकर ज़्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते स्वास्थ्य प्रशासन सतर्क हो गया है वहीं प्रशासन द्वारा समस्या से लड़ने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे है। इस बीच प्रशासन द्वारा कोविड टीके और बूस्टर डोज़ को लेकर भी लोगों को तेजी से जागरूक किया जा रहा है।