देश में कोरोना का तांडव: इस रिपोर्ट के बाद राज्य में मचा हड़कंप, डराने वाले आंकड़े
देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 68,898 नए केस सामने आए हैं जबकि वायरस ने 983 लोगों की जान ले ली है।;
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 68,898 नए केस सामने आए हैं जबकि वायरस ने 983 लोगों की जान ले ली है। भारत में अब तक 29,05,824 लोग इस जानलेवा महामारी के शिकार हो चुके हैं। अब तक करीब 54,849 लोगों की मौत हो गई है।
इस बीच राहत की खबर यह है कि अब तक 21,58,947 मरीज ठीक हो गए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कल यानी 20 अगस्त 2020, तक देश में कोरोना वायरस के कुल 3,34,67,237 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं। गुरुवार को 8,05,985 सैंपल टेस्ट किए गए।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 6 लाख 92 हजार 28 एक्टिव मामले हैं जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 54 हजार 849 मरीजों की जान जा चुकी है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है।
यह भी पढ़ें...जलकर खाक हुआ राज्य: आसमानी बिजली का विकराल रूप, हर तरफ आग ही आग
गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 14,492 नए मामले सामने आए। यह एक दिन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 6,43,289 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना से 24 घंटे में 326 मरीजों की जान चली गई है। इसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 21,359 हो गई है।
10 राज्यों में सबसे कम मौत
भारत के 10 राज्यों में अभी तक मौत का आंकड़ा 40 से भी कम है। अंडमान निकोबार में 30, अरुणाचल प्रदेश में 5, चंडीगढ़ में 31, हिमाचल प्रदेश में 22, लद्दाख में 18, मणिपुर में 18, मेघायल में 6, मिजोरम में 0, नगालैंड में 8 और सिक्किम में 3 लोगों की कोरोना वायरस से जान गई है।
यह भी पढ़ें...हादसों से दहला राज्य: लगी भीषण आग, कई लोग लापता, गैस लीक से मचा हाहाकार
दिल्ली में सर्वे के बाद हड़कंप
तो वहीं दिल्ली में दूसरे सीरो सर्वे में जो नतीजे आए हैं उसके बाद विशेषज्ञ चौंक गए हैं। सर्वे के मुताबिक दिल्ली के 29 प्रतिशत से अधिक लोगों के शरीर में कोरोना के प्रति एंटीबॉडी तैयार हो गई है। अब इसका मतलब यह है कि यह सभी लोग कोरोना वायरस के संपर्क में आकर ठीक हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें...अगस्त में बेकाबू हुआ कोरोना, सिर्फ 20 दिनों में मिले इतने ज्यादा मरीज
इनमें सबसे अधिक 33 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी साउथ ईस्ट दिल्ली के क्षेत्रों में मिला है। पहले सीरो सर्वे में करीब 23.% लोगों में एंटीबॉडी पाई गई थी। सर्वे में कहा गया है कि दिल्ली में युवा सबसे ज्यादा कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं और ठीक भी हो जा रहे हैं। यह सर्वे 15,239 लोगों के सैंपल पर आधारित है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।