Coronavirus in India: बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 7240 नए मामले, 40 फ़ीसदी इजाफा दर्ज, 8 की मौत

Coronavirus in India: बीते 24 घंटों के भीतर कोरोना संक्रमण के कुल 7240 नए मामले सामने आने के बाद अब कुल सक्रिय संक्रमित मामलों की संख्या 32490 पर पहुंच गई है।

Written By :  Rajat Verma
Update:2022-06-09 13:27 IST

कोरोना संक्रमण (photo: social media ) 

Coronavirus in India: भारत में कोरोना संक्रमण (Coronavirus in India ) के मामलों में एक बार फिर व्यापक बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। अभीतक संक्रमण के मामले सामान्य गति से जारी थे लेकिन बीते दिन के आंकड़े नई और व्यापक चिंता की ओर इशारा कर रहे हैं। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 7240 नए मामले (Coronavirus New case) सामने आए हैं।

आंकड़ों पर नज़र डालें तो बीते दिन बुधवार को प्राप्त कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या मंगलवार के आंकड़े से 40 फीसदी है। वहीं बीते बुधवार को ही संक्रमण के चलते कुल 8 लोगों की मौत हो गई है।

भारत में बीते 24 घंटों के भीतर कोरोना संक्रमण के कुल 7240 नए मामले सामने आने के चलते कुल सक्रिय संक्रमित मामलों की संख्या 32490 पर पहुंच गई है। इस बीते 24 घंटों की अवधि में कुल 8 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु भी हुई है, जिसके चलते कोरोना से अबतक 5,24,723 मौतें दर्ज हुई हैं। मंगलवार को संक्रमण के 5233 नए मामले सामने के बाद बुधवार को नए मामलों का आंकड़ा 7240 पर पहुंच गया है। इस व्यापक इजाफे के चलते विशेषज्ञों ने विशेष सावधानी बरतने की बात कही है, क्योंकि एक बार फिर सक्रिय और नए मामलों की संख्या बढ़ती नज़र आ रही है।

एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा कोरोना 

एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते स्वास्थ्य प्रशासन सतर्क हो गया है वहीं प्रशासन द्वारा समस्या से लड़ने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे है। इस बीच प्रशासन द्वारा कोविड टीके और बूस्टर डोज़ को लेकर भी लोगों को जोरों-शोरों से जागरूक किया जा रहा है।

आपको बता दें कि कोरोना के चलते वर्तमान में भारत का रोजाना सकारात्मक दर बढ़कर 1.31 प्रतिशत तथा सप्ताहिक सकारात्मक दर बढ़कर 2.13 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

संकट को भांपते हुए और संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र स्वास्थ्य प्रशासन ने लोगों से लापरवाही ना बरतने और आवश्यक कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करना आदि को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं, तथा सार्वजनिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में इन दिशा-निर्देशों का पालन ना करने वालों के खिलाफ कार्यवाई करने के भी आदेश दिए हैं।

Tags:    

Similar News