मोदी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, अब मजदूरों की सभी समस्याएं ऐसे होंगी दूर

कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार ने देश में लाॅकडाउन किया है। इस बीच केंद्रीय श्रम मंत्रालय लॉकडाउन में फंसे पलायित मजदूरों की मदद के लिए आगे आया है और देश के 20 राज्यों में हेल्पलाइन सेंटर खोले हैं।

Update:2020-04-18 07:44 IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार ने देश में लाॅकडाउन किया है। इस बीच केंद्रीय श्रम मंत्रालय लॉकडाउन में फंसे पलायित मजदूरों की मदद के लिए आगे आया है और देश के 20 राज्यों में हेल्पलाइन सेंटर खोले हैं। मजदूर, इन हेल्पलाइन सेंटर्स में वेतन से जुड़ी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। मंत्रालय के मुताबिक हेल्पलाइन सेंटर्स के जरिए राज्य सरकार की मदद से प्रवासी मजदूरों की समस्याओं का हल किया जाएगा जिससे कि उन्हें लॉकडाउन के दौरान किसी तरह की आर्थिक परेशानी का सामना ना करना पड़े।

केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा है कि पूरे देश में 20 राज्यों को चिन्हित किया गया है, जिनमें हेल्पलाइन सेंटर खोले हैं। पिछलें तीन दिनों में हेल्पलाइन सेंटर में 1800 लोगों ने अपनी समस्या के लिए सम्पर्क किया है। इनमें से 1400 मामले राज्यों से संबंधित थे, जिसकी जानकारी हमने संबंधित राज्यों को दी है। बाकी केंद्र से संबंधित 400 लोगों की समस्याओं का समाधान मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें...लॉकडाउन में हुई बेटे की शाही शादी के बाद कुमारस्वामी ने दिया ये बयान, जानिए…

केंद्रीय श्रम मंत्री ने बताया कि उन्होंने सभी राज्यों के श्रम मंत्रियों को पत्र लिखकर कहा है, जो भी श्रमिकों की समस्या है उनका समाधान करें। मंत्रालय ने जो टैक्स इकट्ठा किया है उसका उपयोग श्रमिकों की समस्या के निवारण के लिए करें। उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, मध्य और लघु उद्योग मंत्री नितिन गडकरी को भी पत्र लिखकर कहा है कि फैक्ट्री, कारखानों में काम करने वाले कर्मचारियों को मार्च और अप्रैल का वेतन मिलना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही राज्य सरकारों से भी सुझाव देने को कहा है जिससे कि केंद्र और राज्य दोनों मिलकर इस संकट की घड़ी से निकलने की रणनीति तैयार कर सकें।

यह भी पढ़ें...केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बताया, इसलिए सब्जियां बिक रहीं महंगी

सरकार ने दी नई छूट

सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच शुक्रवार को कुछ और क्षेत्रों को छूट दे दी है। इनमें ग्रामीण इलाकों में निर्माण गतिविधियां और देशभर में पानी की आपूर्ति, साफ-सफाई, बिजली, गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थानों एवं सहकारी ऋण समितियों को काम करने की अनुमति देना शामिल है

यह भी पढ़ें...जमात और रोहिंग्या मुसलमानों पर सनसनीखेज खुलासा, गृह मंत्रालय ने राज्यों को चेताया

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 24 मार्च को 14 अप्रैल तक देशभर में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी लेकिन अब इसकी अवधि को तीन मई तक बढ़ा दिया गया है।

Tags:    

Similar News