पुलवामा हमला : बर्थडे के अगले दिन ही शहीद हुए नसीर अहमद
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों में राजौरी जिले के रहने वाले नसीर अहमद भी शामिल हैं। नसीर सीआरपीएफ की 76 वीं वाहनी में तैनात थे। नसीर ने 13 फरवरी को ही अपना 47 वां बर्थ डे मनाया था। 14 फरवरी को उन्हें काफिले का कमांडेंट बनाकर भेजा गया था।
श्रीनगर : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों में राजौरी जिले के रहने वाले नसीर अहमद भी शामिल हैं। नसीर सीआरपीएफ की 76 वीं वाहनी में तैनात थे।
ये भी देखें : पुलवामा हमले पर प्रसपा ने कहा, भारत की संप्रभुता और आत्मा पर हमला हुआ है
नसीर ने 13 फरवरी को ही अपना 47 वां बर्थ डे मनाया था। 14 फरवरी को उन्हें काफिले का कमांडेंट बनाकर भेजा गया था। नसीर के बड़े भाई सिराज अहमद कहते हैं, जिस समय उन्हें खबर मिली, वो जम्मू में थे।
ये भी देखें :पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ टीवी और खेल जगत की हस्तियों ने जताया रोष
शहीद नसीर के मां-बाप उनके बचपन में ही चल बसे थे। सिराज ने ही नसीर को पाला। नसीर के परिवार में उनकी पत्नी शाजिया कौसर और उनके दो बच्चे हैं। वे अपने परिवार के साथ जम्मू में ही रहते थे।