CTET 2019: आर्थिक आधार पर 10% आरक्षण पर SC ने केंद्र को दिया नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने सीटीईटी (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) 2019 में 10 प्रतिशत आरक्षण की मांग करने वाली याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस थमा दिया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को भी नोटिस दिया है।;

Update:2019-05-17 10:24 IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सीटीईटी (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) 2019 में 10 प्रतिशत आरक्षण की मांग करने वाली याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस थमा दिया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को भी नोटिस दिया है।

कोर्ट ने यह कहते हुए अधिसूचना पर रोक लगाने से इंकार कर दिया कि यह नीतिगत निर्णय है। मामले की अगली सुनवाई जुलाई में होगी।

ये भी देखें : HBSE: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे होगा जारी

आपको बता दें, याचिका में कहा गया है कि आर्थिक रूप से पिछडे वर्ग के प्रत्याशियों को इस आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। उन्हें इस आरक्षण के तहत फीस में छूट और ज्यादा प्रयास की व्यवस्था दी जाए।

आपको बता दें, 7 जुलाई 2019 को सीटीईटी परीक्षा आयोजित होनी है।

ये भी देखें : करण ओबेरॉय के वकील ने कहा- महिला पर बर्बाद करने का जुनून सवार, जमानत पर सुनवाई आज

Tags:    

Similar News