अगले 24 घंटे बेहद खतरनाक, बस आने ही वाला भयंकर तूफान, मच सकती है तबाही

मौसम विभाग द्वारा चक्रवाती तूफान के बारें में चेतावनी देने के बाद से प्रशासन की तरफ से मछुआरों को समुद्र में जाने से रोका जा रहा है। उन्हें 25 नवम्बर तक समुद्र में जाने की मनाही है।

Update:2020-11-23 14:59 IST
तमिलनाडु के नागापट्टिनम और कराईकल क्षेत्रों में राष्ट्रीय आपदा बचाव दल (एनडीआरएफ) की 6 टीमों को अलर्ट को हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को बोला गया है।

नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान निवार अगले 24 घंटे के अंदर भारत में दस्तक देने वाला है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे कम दबाव की वजह से इस चक्रवाती तूफ़ान के आने की आशंका है।

मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे के दौरान चक्रवाती तूफान निवार में तब्दील होकर तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार करेगा। चक्रवाती तूफ़ान की वजह से

तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी के बाद सरकार की तरफ से अलर्ट जारी कर दिया गया है।

अगले 24 घंटे बेहद खतरनाक, बस आने ही वाला भयंकर तूफान, मच सकती है तबाही (फोटो: सोशल मीडिया)

यहां पर एनडीआरएफ की टीमें तैनात

तमिलनाडु के नागापट्टिनम और कराईकल क्षेत्रों में राष्ट्रीय आपदा बचाव दल (एनडीआरएफ) की 6 टीमों को अलर्ट को हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को बोला गया है।

मौसम विभाग की तरफ से जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक 24 घंटे में ये चक्रवाती तमिलनाडु और पुडुचेरी तटों को पार करने कर सकता है। चक्रवाती तूफान के असर से तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कई इलाकों भारी बारिश हो सकती है।

लोगों को इस दौरान घरों पर ही रहने को कहा गया है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इस दौरान तेज हवा भी चल सकती है और पेड़ गिरने का भी खतरा है।

बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी और तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों पर 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अंदेशा जताया गया हैं।

अगले 24 घंटे बेहद खतरनाक, बस आने ही वाला भयंकर तूफान, मच सकती है तबाही (फोटो: सोशल मीडिया)

मछुआरों को समुद्र में जाने से किया गया मना

मौसम विभाग द्वारा चक्रवाती तूफान के बारें में चेतावनी देने के बाद से प्रशासन की तरफ से मछुआरों को समुद्र में जाने से रोका जा रहा है। उन्हें 25 नवम्बर तक समुद्र में जाने की मनाही है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि तमिलनाडु और पुडुचेरी में 25 नवंबर तक गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है। उस दिन दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तेलंगाना में भी कहीं पर धीमी तो कहीं पर तेज गति से बारिश होने का अनुमान है।

Tags:    

Similar News