मचेगी भयानक तबाही! इन राज्यों में भारी बारिश शुरू, तूफान को लेकर हाई अलर्ट
आज शाम साढ़े पांच बजे से पहले तूफान निवार 145-150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तट से टकराएगा। कहा जा रहा है कि अगले 12 घंटे के दौरान निवार एक भीषण चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है।
नई दिल्ली: दक्षिण भारत में निवार तूफान (Nivar Cyclone) की वजह से भारी बारिश हो रही है। इस तूफान को लेकर मौसम विभाग की तरफ से हाई अलर्ट जारी किया जा चुका है। बता दें कि बंगाल की खाड़ी में सक्रीय हुआ तूफान निवार आज बुधवार को तमिलनाडु के तट से टकराने वाला है। कहा जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम खाड़ी पर स्थित चक्रवाती तूफान निवार अगले 12 घंटे के दौरान एक भीषण चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है।
साढ़े बजे से पहले टकराएगा तूफान
मौसम विभाग का कहना है कि आज शाम साढ़े पांच बजे से पहले तूफान 145-150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से टकराएगा। हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि अगर देरी हुई तो तूफान कमजोर भी पड़ सकते है और इससे लोगों को राहत मिलेगी। निवार तूफान (Nivar Cyclone) के चलते दक्षिण भारत में तेज बारिश हो रही है। तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और पुडुचेरी में अभी से बारिश जारी है। वहीं चेन्नई में हो रही भीषण बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव हो गया है।
यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे बड़ी हलताल: 25 करोड़ कर्मचारी होंगे शामिल, निपटा लें बैंक का काम
150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से टकराएगा निवार
चेन्नई में कुल 129 राहत शिविर बनाए गए हैं। आठ राहत केंद्रों पर 312 लोग पहले से ही शरण लिए हुए हैं। लोगों को तूफान को लेकर चेतावनी जारी की जा चुकी है। कहा जा रहा है कि ये तूफान साढ़े पांच बजे से पहले मामलापुरम और कैराकल के बीच तट से टकराएगा। इस दौरान हवा की गति 150 किलोमीटर प्रतिघंटा तक जा सकती है। तूफान को खतरे को देखते हुए तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी का प्रशासन अलर्ट पर है।
यह भी पढ़ें: अहमद पटेल की संपत्ति जानकर चौंक जाएंगे आप, इतना कमाते थे सालाना
प्रभावित राज्यों में एनडीआरएफ की कई टीमें तैनात
तूफान के खतरे वाले इलाकों से लोगों को निकालने समेत एहतियाती उपाय सरकार की तरफ से बचाव के अभियान चलाए जा रहे हैं। तूफान से निपटने के लिए प्रभावित राज्यों में एनडीआरएफ की कई टीमें तैनात की गई हैं। वहीं मछुआरों ने भी अपनी-अपनी नावों को बाहर निकाल लिया है और उनके साजो सामानों को सुरक्षित ठिकानों तक ले जाने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है। इस बार तूफान के निशाने पर तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, पुडुचेरी और तेलगंना है। मौसम विभाग ने 25 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के लिए भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: तूफान का कहर: इन राज्यों में होगी भारी बारिश और बर्फबारी, पड़ेगी कड़ाके की ठंड
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।