MP Train Derail: रतलाम में दर्शन एक्सप्रेस का इंजन और कोच पटरी से उतरा, रेल यातायात बाधित

MP Train Derail: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से महाराष्ट्र के मिराज जंक्शन जा रही दर्शन एक्सप्रेस का इंजन और एक कोच पटरी से उतर गया।;

Report :  Jugul Kishor
Update:2023-09-16 12:01 IST

MP Train Derail (Social Media)

MP Train Derail: मध्यप्रदेश के रतलाम में शनिवार को एक ट्रेन हादसा हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से महाराष्ट्र के मिराज जंक्शन जा रही दर्शन एक्सप्रेस का इंजन और एक कोच पटरी से उतर गया। रतलाम-दाहोद रेल खंड के बीच में इंजन के साथ ही ट्रेन का पावर कोच भी पटरी से उतर गया है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन ट्रैक पर रेल यातायात बाधित हो गया है। सूचना मिलते ही कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

घटना के बारे में पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होने कहा कि हजरत निजामुद्दीन और मिराज जंक्शन के बीच चलने वाली दर्शन एक्सप्रेस ट्रेन (12494) का इंजन और पावर कोच पटरी से उतर गया है। घटना की जानकारी मिलते ही चिकित्सा और दुर्घटना राहत ट्रेन घटनास्थल पर पहुंच गई है। उन्होने कहा कि रूट पर ट्रेन परिचालन बहाल करने का काम जारी है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घटना भोपाल से करीब 320 किलोमीटर दूर स्थित झाबुआ जिले में अमरगढ़ रेलवे स्टेशन के पास हुई है।

वहीं जानकारी मिल रही है कि ट्रेन के बेपटरी होने के बाद यात्री घंटो से परेशान है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए  रतलाम रेल मंडल ने लोगों के खाने पीने और रूकने की व्यवस्था की है। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भी एक टीम को लगाया गया है। 

कोलकाता में दम दम जंक्शन के पास रेल का डिब्बा पटरी से उतरा

कोलकाता में दम दम जंक्शन रेलवे स्टेशन के करीब शनिवार सुबह एक लोकल ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया, जिससे रेलगाड़ियों की आवाजाही बाधित रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि ट्रेन कल्याणी से माझेरहाट की ओर जा रही थी। यह लाइन संख्या पांच से स्टेशन छोड़ रही थी कि एक डिब्बा पटरी से उतर गया.इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। 

Tags:    

Similar News