रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल जायेंगे सियाचिन, लेंगे सुरक्षा का जायजा

बता दें कि राजनाथ सिंह के साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और रक्षा मंत्रालय के बाकी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। सियाचिन भारत के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसकी सीमा पाकिस्तान से मिलती है।

Update:2019-06-02 16:39 IST

नई दिल्ली: मोदी कैबिनेट के नये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल यानि सोमवार को दुुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध-क्षेत्र सियाचिन जाकर सुरक्षा हालात का जायजा लेंगे।

बता दें कि राजनाथ सिंह के साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और रक्षा मंत्रालय के बाकी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। सियाचिन भारत के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसकी सीमा पाकिस्तान से मिलती है।

ये भी पढ़ेें— कैटरीना से भी खूबसूरत है पाकिस्तानी की ये पुलिस ऑफिसर, जानें इसके बारें में

राजनाथ सिंह वहां सुरक्षा की स्थिति का मुआयना करेंगे। यहां पहुंचकर वे जवानों और अधिकारियों से बातचीत करेंगे, साथ ही वहां तैनात सैनिकों के साथ परिस्थितियों पर भी चर्चा करेंगे। यहां स्थित बेस कैंप लगभग 12,000 फीट की ऊंचाई से शुरू होते हैं जो 23,000 फीट तक मौजूद हैं। बता दें कि साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैनिकों के साथ दिवाली मनाने सियाचिन पहुंचे थे।

गौरतलब है कि सियाचिन ग्लेशियर भारत-पाक नियंत्रण रेखा के पास स्थित एक बर्फीला क्षेत्र है। यह विश्व का सबसे बड़ा और ऊंचा युद्ध क्षेत्र है और सर्दी के दिनों में यहां पारा गिरकर माइनस 70 डिग्री तक पहुंच जाता है।

ये भी पढ़ेें— भोजपुरी सांसद रविकिशन ने CM योगी को बताया श्री कृष्ण और खुद को बताया अर्जुन

Tags:    

Similar News