Delhi Bomb Threat: दिल्ली के अस्पतालों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, OPD से मरीज निकाले गए बाहर

Delhi Bomb Threat: ईमेल को दिल्ली प्रशासन सख्ती में लेते हुए धमकी वाले अस्पतालों में सर्च अभियान शुरू कर दिया है। इन अस्पतालों में संघन तालाशी चलाई जा रही है।

Report :  Viren Singh
Update:2024-05-14 13:42 IST

Delhi Bomb Threat (सोशल मीडिया) 

Delhi Bomb Threat: राजधानी दिल्ली में बम वाले धमकी भरे ईमेल थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते कुछ दिनों से दिल्ली में अस्पताल, स्कूल, एयरपोर्ट को बम से उड़ाने के धमकी भरे ईमेल लगातार आ रहे हैं। दिल्ली में मंगलवार को फिर से अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईंमेल प्राप्त हुआ है। ईमेल को दिल्ली प्रशासन सख्ती में लेते हुए धमकी वाले अस्पतालों में सर्च अभियान शुरू कर दिया है। इन अस्पतालों में संघन तालाशी चलाई जा रही है। अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को ओपीडी से बाहर निलकाते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हालांकि अभी तक कहीं से बम होने की सूचना मिली नहीं है।

सोमवार देर रात आया ईमेल

इससे पहले भी दिल्ली में स्कूलों, अस्पतालों, एयरपोर्ट और उत्तर-रेलवे की सीपीआरओ बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। बीते 12 मई को राजधानी के कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल आया था। दिल्ली के अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल सोमवार देर राल 12.19 बजे आया। यह ईमेल अस्पतालों के साथ दिल्ली के तिहाड़ जेल के महानिदेशक को भी भेजा गया। ईमेल आने के बाद सुरक्षा के लिहाज के इन सभी अस्पतालों में सर्च अभियान चलाया गया।

इन अस्पतालों को आया ईमेल

दोबारा धमकी भरा ईमेल दीप चंद बंधु अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल, दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान सहित कई अस्पतालों को प्राप्त हुआ है। कैंसर संस्थान में सुरक्षा और सर्च अभियान को देखते हुए मरीजों को ओपीडी के बाहर रोक दिया गया। दिल्ली दमकल विभाग तलाशी अभियान जारी है।

रविवार को भी मिली थी धमकी

दूसरी बार ईमेल (courtisgod123@beeble.com) आईडी से आया है। इससे पहले रविवार को दिल्ली के 20 से अधिक अस्पतालों, आईजीआई एयरपोर्ट समेत उत्तर-रेलवे की सीपीआरओ बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस मेल के जरिए इन सभी जगहों पर बम रखे रहने की सूचना मिली थी।

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, रविवार दोपहर करीब 3.04 मिनट पर दिल्ली के 20 अस्पतालों के अलावा आईजीआई और उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दफ्तर को बम से उड़ाने का एक ईमेल प्राप्त हुआ था। ईमेल courtgroup03@beeble.com से भेजा गया था।

Tags:    

Similar News