Delhi: आजाद मार्केट एरिया में निर्माणाधीन इमारत ढही, चार बचाए गए, छह अभी फंसे
Delhi Building Collapse: घायल हुए चार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है और कम से कम छह लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है।;
Written By : Ramkrishna Vajpei
Update:2022-09-09 11:03 IST
आजाद मार्केट एरिया में निर्माणाधीन इमारत ढही (photo: social media )
Delhi Building Collapse: दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में एक निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत अब से थोड़ी देर पहले सुबह ढह गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, घटना में घायल हुए चार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है और कम से कम छह लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है। फिलहाल खोज एवं बचाव अभियान जारी है। दमकल विभाग को घटना की सूचना सुबह करीब साढ़े आठ बजे मिली जिसके बाद दमकल की चार गाडिय़ों को सेवा में लगाया गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मलबे के नीचे पांच लोगों के फंसे होने की आशंका है। हालांकि, अधिकारियों ने तीन लोगों को बचाने के बाद अपने अनुमान को संशोधित कर कम से कम छह कर दिया।