Delhi News: अंगीठी जलाकर सोया परिवार, दो मासूम, दंपत्ति समेत छह लोगों की मौत

Delhi News: दिल्ली के अलीपुर में अंगीठी जलाकर सोए एक ही घर में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं।;

Report :  Jugul Kishor
Update:2024-01-14 11:05 IST

सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Delhi News: भीषण ठण्ड अब लोगों पर कहर बरपा रही है। बढ़ती ठंड के कारण लोग आग जलाकर और कंबल ओढ़कर सर्दी से बचने की कोशिश कर रहे है। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलीपुर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जिसमें एक परिवार को सर्दी से बचने के लिए अंगीठी जलाना भारी पड़ गया। परिवार ने ठंड के चलते रात को अपने कमरे में अंगीठी जलाकर रख दी थी। कमरे में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे सो रहे थे। वहीं, पूरा परिवार रविवार सुबह जब देर रात तक नहीं उठा तो पुलिस को सूचना दी गई, इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा, तो चार लोगों की लाश पड़ी हुई थी। इसके अलावा दूसरी जगह पर दो लोगों की मौत हो गई है।

मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआंती जांच में पता चला है कि सर्दी से बचने के लिए परिवार ने कमरे में अंगीठी जलाई थी, इसके बाद बाद कमरे में धुआं भरने से चार लोगों की मौत हो गई। इस घटना में पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

पश्चिमी दिल्ली में दम घुटने से दो लोगों की मौत

पुलिस के मुताबिक पश्चिमी दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में भी घर के अंदर दो लोग बेहोशी की हालत में मिले, उनके घर के अंदर अंगीठी जली हुई थी। दोनों को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। मृतकों में एक शख्स की उम्र 50 और दूसरे की लगभग 28 साल बतायी जा रही है। हादसे के वक्त दरवाजा अंदर से बंद था। सर्दी से बचाव के लिए घर के अंदर अंगीठी जली हुई थी। माना जा रहा है कि दम घुटने से दोनों की मौत हुई। लेकिन, पोस्टमॉर्टम के बाद असल वजह का खुलासा होगा कि मौत किन कारणों के चलते हुई है। 

 


Tags:    

Similar News