भयानक आग से दहली दिल्ली: धूं-धूं कर जलीं झुग्गियां और फैक्ट्री, मचा कोहराम

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि दिल्ली फायर सर्विस को सुबह 2:23 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है। आग अभी नियंत्रण में है, हम आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।;

Update:2021-02-07 08:57 IST
देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर भीषण आग से दहल गई है। राजधानी के ओखला इलाके की एक फैक्ट्री और झुग्गियों में भयानक आग लग गई है।

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर भीषण आग से दहल गई है। राजधानी के ओखला इलाके की एक फैक्ट्री और झुग्गियों में भयानक आग लग गई है। मिली जानकारी मुताबिक, आग पर काबू पाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 30 से ज्यादा गाड़ियां पहुंची है। हरिकेश नगर इलाके में आग करीब 2 बजे के आसपास लगी।

बताया जा रहा है कि जब आग लगी उस समय लोग झुग्गियों में सो रहे थे उसी दौरान आग लगई और पूरा इलाका धूं धूं कर जल उठा। इसके बाद आग की लपटों ने भयानक रूप ले लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग आग पर लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। इस इलाके में लोगों ने कपड़ों के कतरन का गोदाम बनाए हुए हैं।

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 186 झुग्गियों और गोदाम में आग लग गई है। 30 से 40 लोग अंदर फंसे थे जिनको बाहर निकाल लिया गया है। एक बुजुर्ग व्यक्ति गायब बताया जा रहा है और उसकी तलाश की जा रही है। आग की लपटों में लोगों का काफी सामान जल गया।

ये भी पढ़ें...सचिन तेंदुलकर के इस ट्वीट पर सियासी बवाल, शरद पवार ने कह दी इतनी बड़ी बात

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि दिल्ली फायर सर्विस को सुबह 2:23 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है। आग अभी नियंत्रण में है, हम आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...25 देशों को चाहिए वैक्सीन: भारत से सप्लाई की उम्मीद, स्वदेशी टीके का दबदबा

राजधानी एक्सप्रेस में लगी आग

रविवार को सुबह आग लगने की एक और घटना हुई। रांची से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस के पीछे से चौथे वैगन में आग लग गई। ट्रेन नंबर 02241 जब गंगा घाट रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी उसी दौरान स्टेशन के स्टाफ ने उस वैगन में लगी आग को देख लिया। उसने तुरंत ट्रेन में तैनात गार्ड को इसकी सूचना दी, तब ड्राइवर ने इमर्जेंसी ब्रेक के जरिए ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद इंजीनियरों को बुलाया गया औऱ उन्होंने ने आग पर काबू पाया।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News