दिल्ली हाईकोर्ट ने जेएनयू छात्र संघ चुनाव के नतीजों पर लगाई रोक
दिल्ली हाईकोर्ट ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी करने पर रोक लगा दी है। साथ ही मामले की सुनवाई 17 सितंबर तक के लिए टाल दी है।;
नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी करने पर रोक लगा दी है।
साथ ही मामले की सुनवाई 17 सितंबर तक के लिए टाल दी है। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले में अगले आदेश तक जेएनयू छात्र संघ के चुनाव जारी न किए जाएं।
बताते चले कि इस बार अध्यक्ष पद के लिए 6, वाइस प्रेसिडेंट पद पर 3, जनरल सेक्रेटरी पद पर 3 और जॉइंट सेक्रेटरी पद पर 2 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे।
जेएनयू छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए इस बार 6 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें एबीवीपी के मनीष जांगिड़, लेफ्ट यूनिटी की आएशी घोष, बापसा से जितेंद्र सूना, एनएसयूआई से प्रशांत कुमार, सीआरजेडी की प्रियंका भारती शामिल हैं।
इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी राघवेंद्र मिश्रा भी मैदान में हैं, मिश्रा का नामांकन इलेक्शन कमेटी द्वारा रद्द कर दिया गया था। लेकिन हाईकोर्ट से स्टेप मिलने के बाद वे भी मैदान में उतर गए हैं।
ये भी पढ़ें...जानिए क्यों अब विश्वविद्यालय भी लेंगे गांवों को गोद?