दिल्ली हिंसा खुलासा: दीपू सिद्धू ने कहा- मैनें नहीं किया कुछ गलत, झूठ फैलाया गया
राष्ट्रीय राजधानी में किसान ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा में दीप सिद्धू ने अपने एक वीडियो में कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है, कुछ भी छुपाने के लिए नहीं है। लेकिन दीप सिद्धू ने कहा कि उन्हें एक-दो दिन का वक्त चाहिए, जिससे वो सच निकाल सकें।
चढ़ीगढ़: लालकिले में 26 जनवरी के दिन किसान हिंसा रैली को लेकर निशाने पर आए पंजाबी कलाकार दीप सिद्धू की तरफ से एक और वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में दीप सिद्धू ने कह रहे हैं कि उनके खिलाफ जो लुक आउट नोटिस जारी हुआ है, वो उसकी जांच में जरूर शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें... ट्रैक्टर परेड हिंसा: क्या गिरफ्तार होंगे ये 6 किसान नेता? क्राइम ब्रांच ने किया तलब
झंडा फहराने के लिए उकसाया
राष्ट्रीय राजधानी में किसान ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा में दीप सिद्धू ने अपने एक वीडियो में कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है, कुछ भी छुपाने के लिए नहीं है। लेकिन दीप सिद्धू ने कहा कि उन्हें एक-दो दिन का वक्त चाहिए, जिससे वो सच निकाल सकें।
ऐसे में फेसबुक पर जारी वीडियो में पंजाबी कलाकार दीप सिद्धू बोले कि मेरे बारे में लगातार झूठ फैलाया जा रहा है, ऐसे में सच इकट्ठा करना जरूरी है। जो मेरे ऊपर केस लगाए गए हैं, मैं उनको लेकर अपने सबूत पेश करूंगा।
बता दें कि दीप सिद्धू लंबे समय से किसान आंदोलन से जुड़ा रहा है। गणतंत्र दिवस के दिन निकली ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर काफी हिंसा हुई और झंडा फहराया गया। साथ ही ये आरोप लगा है कि दीप सिद्धू ने ही लोगों को झंडा फहराने के लिए उकसाया, उनका एक वीडियो भी सामने आया है।
ये भी पढ़ें...किसानों का महासंग्राम: गाजीपुर बॉर्डर को किया गया बंद, जानिए ट्रैफिक का हाल
दीप सिद्धू की तलाश
इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की तरफ से दीप सिद्धू और लक्खा सिधाना के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हालाकिं दीप सिद्धू की तलाश जारी है और लुक आउट नोटिस जारी किया गया है।
वहीं दीप सिद्धू की तरफ से बार-बार किसान आंदोलन में जुटे संगठनों पर निशाना साधा गया। दीप सिद्धू ने बीते वीडियो में भी कहा था कि अगर किसान नेताओं का सच सामने आया, तो काफी विवाद होगा।
वीडियो में दीप सिद्धू ने कहा कि दिल्ली पुलिस-सरकार का ट्रैप था कि हमें जल्दी दिल्ली में घुसने दिया गया। जो लोग ट्रैक्टर परेड में शामिल थे, वो खुद ही आईटीओ और लाल किले की तरफ निकलने लगे थे।
ये भी पढ़ें...ट्रैक्टर परेड हिंसा: दिल्ली पुलिस के पास 200 वीडियो फुटेज, 6 संदिग्धों की हुई पहचान